पंसस की बैठक में पदाधिकारी के नहीं आने पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी

टीपीसी भवन के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रंजीता प्रभा की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 10:39 PM

बाबूबरही. टीपीसी भवन के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रंजीता प्रभा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्य संजय चौधरी ने पंचायत समिति की बैठक पर कहा कि बैठक दर बैठक होती है. सदस्य चाय नाश्ता खाकर चले जाते हैं. लेकिन लिए गए निर्णय पर कोई अमल नहीं हो पाता. यहां लिए गए निर्णयों को जिला एवं जिला से राज्य स्तर तक नहीं भेजा जाता हैं. वहीं विद्युत पदाधिकारी को बैठक में भाग नहीं लेने पर सदस्यों ने आपत्ति जताई. जिप सदस्य जय किशोर यादव ने कहा कि विभागीय समस्याओं को लेकर लोग पावर सब स्टेशन स्थित कार्यालय का दौड़ लगाते हैं. लेकिन कोई पदाधिकारी नहीं मिलते. बिजली पोल, तार जीर्णशीर्ण एवं नीचे आ जाने के कारण कई लोगों एवं पशुओं की जान जा चुकी है. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राधा रमण मुरारी, सीओ लीलावती कुमारी, पीओ दिनेश कुमार, बीएओ मनोज कुमार, बीइओ रंजन कुमार सिंहा, बीपीआरओ रूपेश कुमार, संतोष कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश झा, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एस मेहता, मुखिया पम्मू यादव, जीबछ साहू, भोगेंद्र साहू, पंसस अशोक यादव, संजय चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version