Madhubani News : मानवाधिकार परिषद के सदस्यों ने की बैठक

मानवाधिकार परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव कुमार पासवान के नेतृत्व में जिला सचिव सतीशचंद्र दास के आवासीय परिसर में सांगठनिक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:58 PM
an image

बेनीपट्टी. प्रखंड के अरेर में मानवाधिकार परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव कुमार पासवान के नेतृत्व में जिला सचिव सतीशचंद्र दास के आवासीय परिसर में सांगठनिक बैठक हुई. जिसमें संगठन के विस्तार व मानवाधिकार संगठन के कार्यों से अधिक से अधिक पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में सहयोग करने पर चर्चा की गई. बैठक में मौजूद मानवाधिकार परिषद् के जिलाध्यक्ष शिव कुमार द्वारा जिले के हर गांव-गांव मे मानवाधिकार का सदस्य बनाये जाने और मानवाधिकार संगठन से अधिक से अधिक लोगों तक सेवा प्रदान किये पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि संरक्षण, भ्रष्टाचार उन्मूलन, आर्थिक-सामाजिक विकास व सरकारी लाभ गरीब तथा असहाय तक पहुंच सके. इस दिशा में हम सभी को सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है. मौके पर जिला सचिव, एससी दास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार पासवान, प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर पासवान, अमरेश कुमार, पवन कुमार दास, उपेंद्र पासवान, संतोष कुमार यादव, सुभाष कुमार राम व सरोज पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version