खजौली. सीएचसी कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बीडीओ लवली कुमारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुयी. बैठक में रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष बीडीओ ने सीएचसी एवं पीएचसी पर चर्चा की. इस दौरान सभी सदस्य द्वारा हॉस्पिटल विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया. सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्योतिंद्र नारायण ने हॉस्पिटल की विभिन्न मुद्दों पर सभी सदस्य को अवगत कराया. जिसमें सर्व सम्मत्ति से प्रथम प्रस्ताव में पीएचसी में दवा का भंडारण रखने के अभाव को लेकर सीएचसी के बिल्डिंग के ऊपर शेड निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया. हास्पिटल परिसर में आठ से 10 जगहों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं हॉस्पिटल में चार जगहों पर बिजली चेंजर लगाने को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ. वहीं ऑपरेशन कक्ष एवं प्रसव कक्ष में ऐसी लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. सीएचसी में कोई सरकारी वाहन नहीं रहने के कारण सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ प्रबंधक को क्षेत्र भ्रमण, जिला से दवा, वैक्सिन, लौजेस्टिक पेपर ने के लिए भाड़े का वाहन के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं हास्पिटल के ओटी कक्ष एवं प्रसव कक्ष में बड़ा बेसिन लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. ओपीडी भवन का मुख्य द्वार का ग्रिल गेट एवं अस्पताल परिसर के मध्य चारदीवारी का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, पंचायत समिति सदस्य श्रीनाथ नाग मणि, जीविका बीपीएम, पिरामल के पीएल पंकज कुमार सहित अन्य विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है