पारा 30 के पार, हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से मिली राहत

बारिश के मौसम में विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी के कारण जनमानस परेशान हैं. शनिवार को तापमान का पारा 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:25 PM
an image

मधुबनी . बारिश के मौसम में विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी के कारण जनमानस परेशान हैं. शनिवार को तापमान का पारा 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. उमस भरी गर्मी के कारण सड़कों पर आवाजाही भी कम हो गया है. हालांकि शनिवार को दोपहर बाद हुई हल्की बारिश से गर्मी से कुछ राहत मिली. अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को गर्मी व हीटवेव से बचने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है. सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड पर रहते हुए आवश्यक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौसम में उतार चढ़ाव के कारण वायरल फीवर व सर्दी-जुकाम के मरीजों मे इजाफा हुआ है.

स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश

अत्यधिक गर्मी के कारण उत्पन्न लू से आम जनों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विशेष कर छोटे बच्चों, स्कूली बच्चों, बुजुर्ग, गर्भवती एवं धात्री माताओं तथा विभिन्न कार्य के लिए घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंधी काफी समस्याएं हो रही है. इस मौसम में पेयजल संकट की स्थिति भी उत्पन्न होती है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसारिया ने भीषण गर्मी एवं लू से बचाव तथा इससे उत्पन्न विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के चिकित्सकीय उपचार एवं प्रबंधन के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है.

एंटी डायरियल मेडिसिन उपलब्ध कराने का निर्देश

जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सदर अस्पताल में भीषण गर्मी एवं लू से प्रभावित मरीजों को निर्वाध रूप से समुचित चिकित्सीय उपचार एवं प्रबंधन के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी डायरियल मेडिसिन, आइबी फ्लूड ओआरएस एवं इससे संबंधित अन्य आवश्यक औषधियों तथा मेडिकल डिवाइस एवं कंज्यूमेबल की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है. वहीं लू से प्रभावित व्यक्तियों का हर्ट रेट, रिस्पायरेट्री रेट, ब्लड प्रेशर, रेक्टल टेंपरेचर एवं मेंटल स्टेट का लगातार निगरानी करने एवं लू से ग्रसित गंभीर मरीजों का कंपलीट ब्लड काउंट, इलेक्ट्रोलाइ, ईसीजी, अदर मेटाबॉलिक एब्नार्मेलिटीज, लिवर फंक्शन टेस्ट एवं किडनी फंक्शन टेस्ट कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.

ओपीडी में 476 मरीजों का रजिस्ट्रेशन

उमस भरी गर्मी के कारण थोड़ी सी भी चूक लोगों को परेशान कर रही है. वर्तमान में वायरल बुखार सर्वाधिक परेशानी का सबब बना हुआ है. बताया जाता है कि वायरल बुखार की चपेट में आने से कम से कम तीन दिनों तक मरीजों को परेशानी होती है. इधर डॉक्टरों की माने तो अभी के समय में लोगों के बीमार होने पर बुखार के अलावा कमजोरी, सर दर्द आदि की सर्वाधिक शिकायतें होती हैं. खासकर अभी लोग बीमार पड़ने पर काफी कमजोर हो जाते हैं. शनिवार को सदर अस्पताल ओपीडी में 476 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया. जिसमें सबसे अधिक मेल मेडिकल ओपीडी में 185 मरीजों का इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version