109 विद्यालय में मध्याह्न भोजन के वेंडरों को नहीं मिली राशि
प्रखंड क्षेत्र के 109 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में विगत चार माह से एमडीएम वेंडर को राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
खजौली. प्रखंड क्षेत्र के 109 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में विगत चार माह से एमडीएम वेंडर को राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. विद्यालय के वेंडर राम दुलार सिंह, राम सेवक सिंह, फेकन मंडल ने बताया कि मार्च से जून तक अपने निजी राशि से बाजार से सामान खरीदारी कर विद्यालय में मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाता रहा है. लेकिन जिला एमडीएम प्रभारी के उदासीनता से राशि भुगतान नहीं किये जाने से वेंडरों की परेशानी बढ़ गई है. दुकानदार के यहां राशि बकाया रहने से दुकानदार सामान देने में कतराने लगा है. कहा कि आलू, प्याज, जलावन, मसाला, हरी सब्जी का मूल्य भी अत्यधिक बढ़ गया है. कहा कि जून महीने तक की राशि एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से शिकायत की जाएगी. प्रखंड एमडीएम प्रभारी अनिल कुमार मंडल ने दूरभाष पर बताया कि कुछ विभागीय टेक्नीकल समस्या से राशि का भुगतान में विलंब हुआ है. सभी वेंडर को 15 जुलाई तक खाता में राशि भेज दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है