13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत

थाना क्षेत्र के बसहा गांव के निकट कोसी शाखा नहर पुल पर हाइवा की चपेट में आने से बसहा गांव निवासी एक अधेड़ मो. मासूक की मौत हो गयी. वाहन चालक घटनास्थल पर ही हाइवा छोड़कर भागने में सफल हो गया.

बाबूबरही. थाना क्षेत्र के बसहा गांव के निकट कोसी शाखा नहर पुल पर हाइवा की चपेट में आने से बसहा गांव निवासी एक अधेड़ मो. मासूक की मौत हो गयी. वाहन चालक घटनास्थल पर ही हाइवा छोड़कर भागने में सफल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बाबूबरही थानाध्यक्ष चंद्रमणि पुलिस बल के साथ व स्थानीय मुखिया जीबछ साहु घटनास्थल पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मासूक को खुटौना बाजार धान का बीज लाने जाना था. बाजार जाने के लिए वे घर से निकले तो खुटौना जा रहे एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगकर बाइक पर चढ़ गये. घर से कुछ ही दूर उत्तर कोसी नहर पुलिया पर मिट्टी ले जा रही एक हाइवा की चपेट में बाइक आ गया. ठोकर लगते ही बाइक चालक दूर जा गिरा. लेकिन बाइक पर पीछे बैठे मासूक हाइवा में फंस गए. उनका शव हाइवा गाड़ी के अंदर से निकालने में घंटों लग गया. जेसीबी से शव को घटना के तकरीबन दो घंटे बाद भारी मशक्क्त के बाद निकाला गया. बताया गया है कि मासूक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते थे. घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि इनकी बड़ी बेटी नजमा की शादी पहले ही हो चुकी है. जबकि दो बेटी क्रमशः मरजीना व अबिदा अविवाहित है. एक छोटे पुत्र तनवीर आलम 14 वर्ष का है. जबकि उनके बड़े पुत्र मो. रफी अपने ससुराल में ही बस गए हैं. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मासूक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें