तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत
स्थानीय थाना के सरिसब गांव स्थित महादेव मंदिर के पास स्थित तालाब से मंगलवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया.
बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के सरिसब गांव स्थित महादेव मंदिर के पास स्थित तालाब से मंगलवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना के ही सरिसब गांव निवासी राम कुमार कामत 45 वर्ष के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक बेहद ही सीधे सादे स्वभाव का था. परिजनों ने बताया कि मृतक घर के सदस्यों को बगैर बताये सोमवार की शाम में भी निकल गया था. यह सोचकर हमलोगों ने उसकी अधिक खोजबीन नहीं किया कि घर लौट जायेगा. इसी बीच मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे के आस-पास कटैया गांव निवासी विजय मुखिया उसी तालाब के निकट स्थित खेत में धान की रोपनी कर लौटे तो महादेव मंदिर के पास तालाब में स्नान करने गये तो मृतक का शव पानी में उपला रहा था. यह देख उसने शोर मचाया. आस-पास के लोग जुटे. कुछ ही देर में यह खबर गांव में फैल गई. मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे. इसके बाद उसकी पहचान सुनिश्चित हो सकी. इसी दौरान परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला. स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. थाना के एसआइ कंदन बास्की ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल जांच पड़ताल जारी है. शव बरामदगी के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है