Loading election data...

माही मनीषा आर्केष्ट्रा में देर होने पर दर्शकों ने किया हंगामा

माही मनीषा के पहंचने में देर होने पर दर्शक स्टेज पर जूता, चप्पल, ईट, पत्थर फेंकने लगे. उपद्रवियों ने स्टेज में भी आग लगा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:15 PM

खजौली. हरदेव बनारस जनता महाविद्यालय के मैदान में बीती रात गणेश पूजा समिति द्वारा माही मनीषा आर्केष्ट्रा का आयोजन किया.. आरकेस्ट्रा संचालन में देर होने पर उमस भरी गर्मी से परेशान दर्शकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. स्टेज पर कलाकार माही मनीषा के पहंचने में देर होने पर दर्शक स्टेज पर जूता, चप्पल, ईट, पत्थर फेंकने लगे. उपद्रवियों ने स्टेज में भी आग लगा दी. उपद्र्वी द्वारा बांस, लाठी, डंडा से साउंड एवं सिस्टम का भी तोड़ किया. इस दौरान भगदड़ मचने पर 20 लोग जख्मी हो गये. सभी का सीएचसी में इलाज कराया गया. माही मनीषा के कार्यक्रम को लेकर पूजा समिति ने व्यापक प्रचार प्रसार कराया था. आर्केष्ट्रा देखने मधुबनी सहित पड़ोसी जिला एवं नेपाल से भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. कलाकार माही मनीषा के रात लगभग एक बजे स्टेज पर पहुंचने पर दर्शकों ने हो हल्ला किया. मामले को लेकर गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को दिया है. कहा है कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी से लाइसेंस प्राप्त होने पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि प्रोग्राम में देरी होने से दर्शकों द्वारा हंगामा मचाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ पर काबू पाने को लेकर लाठी चार्ज कर मामला का शांत किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि भगदड़ में कुछ लोगों को चोट भी आई. फिलहाल शांति है. उन्होंने कहा कि उपद्रवी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version