Madhubani News : नगर थाना क्षेत्र से गायब बालक दस घंटे में पुलिस ने किया बरामद
9 वर्षीय बच्चे को 10 घंटा के अंदर नगर थाने की पुलिस ने गोआ पोखर भौआड़ा से बरामद कर लिया.
मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के जेपी कॉलनी से पिछले मंगलवार की शाम में गायब हुए करीब 9 वर्षीय बच्चे को 10 घंटा के अंदर नगर थाने की पुलिस ने गोआ पोखर भौआड़ा से बरामद कर लिया. यह जानकारी एसडीपीओ सदर वन राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी है. एसडीपीओ ने कहा कि देर शाम 8.30 बजे बच्चे का परिजनों ने बच्चे के गायब होने की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी एसपी को देने के बाद उनके निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र और शहर से सटे सभी थाना क्षेत्र में तलाशी शुरू की गई. तलाशी टीम में तकनिकी सदस्य के साथ घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से जांच की गई. इसी दौरान बात सामने आयी कि एक साइकिल पर तीन व्यक्ति के साथ बैठ कर जा रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि जांच को आगे बढ़ाते हुए तलाशी अभियान बढ़ा दी गई. तकनीकी सहायता व सीसीटीवी कैमरा से मिले सुराग के बाद करीब 10 घंटा बाद बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने नहीं आया है. बच्चा खेलते खेलते आगे बढ़ गया था. रात होने के कारण बच्चा साइकिल सवार के साथ चला गया था. कहा कि बच्चे को उसके परिजन को सौंप दी गई है. तलाशी अभियान टीम में एसडीपीओ सदर वन राजीव कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, पुअनि मनोज कुमार, पुअनि रानी कुमारी, पुअनि लक्ष्मी कुमारी, पुअनि राकेश कुमार पासवान एवं डायल 112 पुलिस पुअनि मनोज कुमार सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है