मिथिला स्वर्णिम समिट 2024 आज, मिथिला में उद्योग लगाने को खुलेंगे द्वार

स्वर्णिम मिथिला समिट 2024 का आयोजन रविवार को मिथिला हाट परिसर में किया जायेगा. इस समिट में तीन दर्जन से अधिक उद्योगपति के अलावा मिथिला के कई ब्यूरोक्रेट मौजूद रहेंगे. स्वर्णिम मिथिला समिट का उद्घाटन उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा एवं सांसद संजय झा संयुक्त रुप से करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:24 PM

झंझारपुर. स्वर्णिम मिथिला समिट 2024 का आयोजन रविवार को मिथिला हाट परिसर में किया जायेगा. इस समिट में तीन दर्जन से अधिक उद्योगपति के अलावा मिथिला के कई ब्यूरोक्रेट मौजूद रहेंगे. स्वर्णिम मिथिला समिट का उद्घाटन उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा एवं सांसद संजय झा संयुक्त रुप से करेंगे. उक्त जानकारी समिट 2024 के कन्वेनर मोहन झा ने दी है. उन्होंने बताया कि मिथिला को आगे बढ़ने का काम मिथिला के लोग ही करेंगे. पूरी दुनिया में रहने वाले मिथिला के उद्योगपति, नौकरशाह एवं सफल लोगों को समिट में आने का निमंत्रण भेजा गया है. समिट के आयोजन में लगभग तीन दर्जन से अधिक उद्योगपति यहां पहुंचने की उम्मीद है. समिट का मुख्य उद्देश्य मिथिलांचल का औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन, हस्तशिल्प, हस्तकरघा प्रोत्साहन, स्टार्टअप, उद्योग की सुविधा, पर्यटन एवं धार्मिक स्थल का प्रचार प्रसार, चिकित्सा सुविधा, कॉलेज स्कूल, बुनियादी ढांचा, लॉजिस्टिक सुविधा, संस्कृति और विरासत को पुनर्जीवित करने की नीति आदि रहेगी. जिससे कि मिथिलांचल का पलायन रुके. कार्यक्रम में मिथिला चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज का रोड मैप बनाया जाएगा. स्वर्णिम मिथिला के उप सचिव अमन राज फिलहाल इस अभियान को जमीन स्तर पर आगे बढ़ा रहे हैं. रविवार को होने वाले समिट में बड़े उद्योगपतियों में एवर्ट्रेंड के मालिक नीरेन आनंद, पंजाब एंड सिंध बैंक के जनरल सेक्रेटरी रत्नेश्वर चौधरी, ईयोन मार्केट रिसर्च के फाउंडर डायरेक्टर अनिल झा, कंप्यूटर व्यवसायी राम शंकर नायक, हॉस्पिटल चैन चलने वाले व दवा कंपनी के एमडी मोहन झा, सुमति ग्रुप का स्किल डेवलपमेंट कॉलेज शृंखला के 11 कॉलेज के डायरेक्टर डॉ रवि, सोनम मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, अनुपमा झा, इला पाठक, कप्तान प्रकाश, श्याम झा, करण मिश्रा, सरोज सौरभ मिश्रा, आदित्य झा, अनुभूति झा, विनीता झा, ज्योति झा, अंतरा झा, बजरंग झा, अजीत आजाद, विनोद कुमार, रिटायर्ड आईएएस रोशन झा एवं कई लोग इस समिट को सफल बनाने के लिए आएंगे. अनिल कुमार झा ने बताया कि इस समिट में मिथिला क्षेत्र में उद्योग लगाने की संभावनाओं पर चर्चा होगी. कई लोग मिथिला में इन्वेस्ट करने की इच्छुक है. केन्या और जर्मनी में रहने वाले मिथिलांचल के लोगों ने संपर्क किया है और यहां उद्योग लगाना चाहते हैं. ईयोन मार्केट रिसर्च के अध्यक्ष अनिल झा ने कहा कि पंडौल औद्योगिक क्षेत्र का सर्वे किया गया है. उन्होंने बताया कि पंडौल में एक मिनरल वाटर प्लांट बंद है. उसे चालू करने के साथ मुजफ्फरपुर के लीची का फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किया गया है. इसके अलावा अन्य उद्योग भी यहां पर लगाए जाने हैं. उन्होंने बताया कि मिथिलांचल में एक डाटा सेंटर स्थापित करने का भी रिसर्च किया जा रहा है. जिसमें उद्योग के साथ रोजगार की असीम संभावनाएं रहेंगी. पहली बार मिथिलांचल में स्वर्णिम मिथिला समिति का आयोजन में बड़े उद्योगपतियों की शिरकत हो रही है. शनिवार शाम से ही बड़े उद्योगपतियों का मिथिला हाट में आना शुरू हो गया है. मिथिला हाट प्रबंधन समिट के आयोजन की व्यवस्था में लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version