मिथिला स्वर्णिम समिट में जुटे देश विदेश के उद्योगपति
स्वर्णिम मिथिला समिट 2024 का आयोजन रविवार को मिथिला हाट परिसर स्थित बैंक्विट हॉल में किया गया.
By Prabhat Khabar News Desk |
March 31, 2024 11:51 PM
झंझारपुर(मधुबनी). स्वर्णिम मिथिला समिट 2024 का आयोजन रविवार को मिथिला हाट परिसर स्थित बैंक्विट हॉल में किया गया. समिट में केन्या एवं देश के विभिन्न भागों में रहने वाले मिथिलांचल के उद्योगपति पहुंचे थे. इस दौरान मिथिला क्षेत्र में उद्योग लगाने और रोजगार बढ़ाने की असीम संभावना पर चर्चा की. समिट में देश-विदेश के उद्योगपति के अलावे मिथिला के कई ब्यूरोक्रेट मौजूद थे. समिट का उद्घाटन राज्यसभा सांसद संजय झा व अन्य अतिथियों ने किया. समिट में उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा किसी कारण से समिट में नहीं पहुंचे. समिट के संयोजक मोहन झा ने कहा कि मिथिला को आगे बढ़ाने का काम मिथिलांचल के लोग ही करेंगे. पूरी दुनिया में रहने वाले मिथिला के उद्योगपति, नौकरशाह एवं सफल लोग मिथिलांचल में उद्योग लगाकर रोजगार दिलाने का काम करेंगे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि मिथिला में बहुत सारे धरोहर है जिसको सहेजने के लिए डिजिटाइज करने की आवश्यकता है. जिससे दुसरे जगहों की तरह मिथिलांचल का भी इतिहास विश्व जान सके. पांच से 10 हजार मासिक पाने की लालसा में पलायन करना दुखद बात है. इसे रोका जा सकता है. कहा कि मिथिला हाट इसका उदाहरण है. जहां 300 से अधिक लोग देहाती क्षेत्र में रोजगार पा रहे हैं.
समिट में मिक्की का हुआ गठन :
संयोजक मोहन कुमार झा ने कहा कि आज मिक्की का गठन किया गया है. जो एक गैर लाभकारी संगठन बना है. स्टार्टअप में मदद किया जाएगा. संगठन में तत्काल पांच लोगों को शामिल किया गया है. जिसमें डॉ. रवि, सोनम मिश्रा, अनिल कुमार झा, मोहन कुमार झा एवं एम के ठाकुर शामिल है. आने वाले समय में मिक्की एक बड़े संगठन के रूप में काम करेगी. इसके संयोजक और अध्यक्ष बनाए जाएंगे. पंडौल के मिनरल वाटर प्लांट और फूड प्रोसेसिंग यूनिट पर मोहर लगी. एईओएन मार्केट रिसर्च के संस्थापक निदेशक अनिल झा ने पंडौल के कनकधारा मिनरल वाटर यूनिट के साथ मुजफ्फरपुर के लीची के फूड प्रोसेसिंग में निवेश करने की बात कही. उन्होंने कहा कि एमओयू पर अंतिम निर्णय लिया गया है. स्किल यूनिवर्सिटी के तहत बिहार में 11 कॉलेज के निदेशक डॉ. रवि की फोकस स्किल डेवलपमेंट पर है. उन्होंने कहा कि इसके डेवलपमेंट के लिए वह और अधिक सुविधा स्थानीय स्तर में शुरू कर रहे हैं. जिससे यहां पर सिर्फ पढ़े-लिखे की फौज खड़ी नहीं हो, बल्कि जरूरतमंद जॉब के लिए लोगों की उपलब्धता हो. फैब फाइव नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के सह संस्थापक एवं सीईओ अनिल कुमार झा बिहार और मिथिला क्षेत्र में इंटरनेट की सुविधा को और अधिक बढ़ने और घर तक पहुंचाने के लिए मिथिलांचल में बड़ा निवेश करने की बात कही. सुलभ इंटरनेशनल की उपाध्यक्ष सोनम मिश्रा, अश्विनी झा, प्रकाश झा, उद्योगपति लक्ष्मी पासवान, रेणू पासवान सहित अन्य लोग अलग-अलग तरीके से समिट में निवेश की संभावनाओं पर विचार किया. मिक्की के गठन के बाद अगले स्टेप को निर्णायक रूप में ले जाने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन श्वेता सुरभि एवं पालन झा ने किया. मिथिलांचल में उद्योगपतियों के साथ उद्योग लगाने की संभावनाओं पर इस तरह का पहला आयोजन लोगों को काफी आकर्षित किया.