मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह आज, तैयारी पूरी

विद्यापति सेवा संस्थान शाहपुर पंडौल के तत्वावधान में 24 वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन शनिवार को अपराह्न से आयोजित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:53 PM
an image

सकरी . विद्यापति सेवा संस्थान शाहपुर पंडौल के तत्वाधान में 24 वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन शनिवार को अपराह्न से आयोजित किया जायेगा. मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का शुभारंभ विद्वान एवं राजनेता द्वारा किया जायेगा. उद्घाटन सत्र के बाद बाबा विद्यापति प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण एवं स्वागत सम्मान का आयोजन होगा. आयोजन समिति के सचिव मनोज कुमार झा ने कहा है कि कार्यक्रम शुभारंभ के बाद विद्यापति व मिथिलांचल के सभी विभूति पर परिचर्चा की जायेगी. बाबा विद्यापति निमित कवि सम्मेलन, मिथिलाक पारंपरिक लोकगीत व रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. कार्यक्रम के उद्धोषक रामसेवक ठाकुर, राज रोहित मैथिल, अक्षय आनंद सन्नी रहेंगे. वहीं मुख्य कलाकार धीरज कांत, राम बाबू झा, राजनीति रंजन मिश्रा, माधव राय, विकास झा, विक्रम बिहारी, अरविंद सिंह, ज्योति प्रिया, शिवानी झा, चाँदनी झा चकोर, कंचन पांडे, आयुष्मान शेखर, गौरव झा, ऋषम भारद्वाज सहित दर्जनों मैथिलि के सुप्रसिद्ध गायक एवं गायिका को आमंत्रित किया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version