Madhubani News. खुटौना. सीएचसी परिसर स्थित 20 शैय्या का बने गहन शिशु चिकित्सा इकाई का उद्घाटन विधायक भारत भूषण मंडल ने किया. बता दें कि सभी सुविधाओं से लैस पीआईसीयू में शून्य से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों को भर्ती लिया जाएगा. जिसमें वेंटिलेटर, आक्सीजन, रेडिएंट वार्मर, आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, इनफयूजन पंप, मल्टीपैरामीटर मानिटर, पल्स आक्सीमीटर एवं लोरिंगोस्कोप सहित दर्जनों से अधिक जीवन रक्षक उपकरण लगाया जाएगा. उद्घाटन समारोह में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय मोहन केसरी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गहन शिशु चिकित्सा इकाई बनने से सुदूर देहाती इलाके के गंभीर रूप से बीमार शिशुओं को इलाज के लिए कहीं बाहर जाना नहीं पड़ेगा. कहा कि इसमें सभी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध होगा. विधायक ने कहा कि इस इलाके में इस तरह की सुविधा उपलब्ध हो जाने से खासकर गरीब, मजदूर एवं बेसहारा लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में डाॅ पीतांबर साह, मिनटु शहजादा, अरविंद कुमार महतो एवं सत्यनारायण कामत समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है