बिहार में हुई मॉब लिंचिंग, नेपाल से आयी महिलाओं ने भारतीय किसान को पीट-पीट कर मार डाला
बिहार में हुई मॉब लिंचिंग, Mob lynching occurred in Bihar
मधुबनी : बिहार के मधुबनी में एक किसान की मॉब लिंचिंग की चौकाने वाली घटना सामने आयी है. मधुबनी के लदनियां में नेपाल से आयी महिलाओं ने एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चार आरोपित महिलाओं को पकड़कर एक घर में बंद कर दिया है. घटना को लेकर इलाके में आक्रोश है.
नेपाल से आयी महिलाओं ने दिया घटना को अंजाम
बता दें कि जिले के एसपी डा. सत्यप्रकाश ने बताया है कि किसान की हत्या की बात सही है, लेकिन उन्होंने महिलाओं के बंधक बनाये जाने की पुष्टि नहीं की है. घटना के बाद गांव में तनाव है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराही निवासी डोमी पंडित (68) के खेत में नेपाल के कचनारी गांव की एक दर्जन महिलाएं बकरी चरा रही थीं. डोमी पंडित जब खेत पर फसल देखने पहुंचा, तो बकरी चरा रही महिलाओं को डांटा. इसके बाद महिलाएं डोमी पर टूट पड़ीं. बताया जा रहा है कि दर्जन भर महिलाओं ने डोमी को पीटने लगीं, जिससे डोमी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सभी महिलाएं नेपाल के कचनारी गांव की रहनेवाली हैं.
घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग घटना स्थल की गये. ग्रामीणों को आते देख महिलाएं भागने लगीं. इनमें से चार महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उन्हें पिपराही लाकर एक घर में बंद कर दिया है. घटना से इलाके में तनाव है. सूचना मिलते ही लदनियां थाना पुलिस व जयनगर डीएसपी सुमित कुमार पहुंच गये हैं. पुलिस फिलहाल लोगों से बातचीत करने में लगी है.