12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर संगठन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर संगठन के तत्वावधान में स्व. भावेश भाई सोलंकी की स्मृति में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

मधुबनी . ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर संगठन के तत्वावधान में स्व. भावेश भाई सोलंकी की स्मृति में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें एसपी सुशील कुमार, विधायक समीर महासेठ, समाजसेवी इंद्रशेखर झा सहित अन्य लोग शामिल हुए. दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा है. कोइ इंसान जब अपना रक्त करता है, तो वह रक्त सीधे तौर पर दूसने इंसान के जीवन की रक्षा में ही उपयोग में लाया जाता है. इसका मतलब यह हुआ कि आपका एक एक बूंद रक्त अमूल्य है और यह दूसरों का जीवन बचाता है. इससे बड़ा मानव सेवा नहीं हो सकता. ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव अमित कुमार शाह ने कहा कि वक्ताओं ने कहा कि रक्त बनाया नहीं जा सकता एक दूसरे के सहयोग से हम सभी लोग प्राणों की रक्षा करते हैं. आए दिन होने वाले एक्सीडेंट, असमिक दुर्घटनाएं, थैलेसीमिया और गंभीर रोगों के इलाज वाले मरीज इन सभी परिस्थितियों में हम सभी लोगों द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य से हम लोगों की जान बचा सकते हैं. इसी उद्देश्य को आगे बढ़ते हुए भारतवर्ष के विभिन्न कोनों में संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भावेश भाई की स्मृति में आयोजित किया जाता है. इस बार भी 9 जून को पूरे प्रदेश में नौ स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन मधुबनी में किया गया लोगों ने आगे बढ़कर इस रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी निभाई .आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए सीओमी, ओप्पो, सैमसंग जीओ मार्ट डिजिटल बजाज, टीवीएस सहित विभिन्न कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर, ब्रांड एम्पलाई, प्रमोटर्स मोबाइल दुकानदार सहित अन्य लोग बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया. मौके पर मधुबनी के जिला कोर मेंबर , राहुल कुमार, राम कुमार, सूरज कुमार , नमन महासेठ ,विकास कुमार , अमित पूर्व ने रक्तदान शिविर में अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें