पिस्टल दिखाकर जीएनएम छात्रा से मोबाइल व एटीएम कार्ड छीना
राजनगर थानाक्षेत्र के महिनाथपुर नहर के समीप अज्ञात बाइक सवार ने पिस्टल दिखाकर व मारपीट कर राघोपुर बलाट स्थित जीएनएम स्कूल के छात्रावास में रह रही छात्रा से मोबाइल व एटीएम कार्ड छीनने का मामला सामने आया है.
मधुबनी. राजनगर थानाक्षेत्र के महिनाथपुर नहर के समीप अज्ञात बाइक सवार ने पिस्टल दिखाकर व मारपीट कर राघोपुर बलाट स्थित जीएनएम स्कूल के छात्रावास में रह रही छात्रा से मोबाइल व एटीएम कार्ड छीनने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा के सदर अस्पताल में दिए बयान के आधार पर राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आवेदन के अनुसार पीड़िता के साथ रह रही एक अन्य छात्रा की बीते 30 जुलाई को तबीयत खराब हो गयी थी. जिसके कारण विनोद चौधरी व अन्य तीन छात्रा के साथ सदर अस्पताल इलाज कराने आयी थी. इलाज कराकर बीते 31 जुलाई की रात करीब डेढ़ बजे वापस छात्रावास वापस जा रही थी. इसी दौरान महिनाथपुर स्थित नहर के समीप बाइक पर दो अपराधी ई रिक्शा को रोक दिया. पिस्टल दिखाकर व मारपीट कर मोबाइल, पैसा व एटीएम कार्ड छीन लिया. मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर राजनगर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने कहा कि घटना में संलिप्त अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है