21 व 23 अगस्त को सरकारी विद्यालयों में होगा मॉक टेस्ट
प्रखंड क्षेत्र के बच्चे जो इंजीनियरिंग या मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं. लेकिन पैसों की दिक्कत आ रही है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के बच्चे जो इंजीनियरिंग या मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं. लेकिन पैसों की दिक्कत आ रही है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है. बिहार बोर्ड ने मुक्त आवास योजना के तहत अब प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में भी नीट व आइआइटी परीक्षा की तैयारी कराएगी. बिहार बोर्ड आपको जेई एवं नीट के लिए फ्री कोचिंग के साथ आपके रहने और खाने के पैसे भी नहीं लगेंगे. जिन स्कूलों में आईसीटी लैब है वहां नीट का 21 व 23 अगस्त को आईआईटी की मॉक टेस्ट ली जाएगी. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रवासी पदाधिकारी शाहजहां के दिशा निर्देश की आलोक में बीईओ विमला कुमारी ने सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश जारी कर दिया है. कहा है कि तकनीकी एवं चिकित्सा सेवा में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा की तैयारी के लिए ई लाइब्रेरी में बच्चों को मॉक टेस्ट आयोजित की जाएगी. कहा कि इसे लेकर सभी विद्यालय प्रधान को निर्देश दे दिए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है