Loading election data...

उद्घाटन के नौ महीने बाद भी मॉडल अस्पताल नहीं हुआ क्रियाशील

जिले वासियों का चिर प्रतिक्षित मॉडल अस्पताल का सपना 26 दिसंबर 2024 को साकार हो गया. जब तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने 25 करोड़ 49 लाख की लागत से 7 हजार स्क्वायर फीट में आईपीएचएस मापदंड के आधार पर नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का आनलाइन उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:14 PM

मधुबनी. जिले वासियों का चिर प्रतिक्षित मॉडल अस्पताल का सपना 26 दिसंबर 2024 को साकार हो गया. जब तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने 25 करोड़ 49 लाख की लागत से 7 हजार स्क्वायर फीट में आईपीएचएस मापदंड के आधार पर नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का आनलाइन उद्घाटन किया. लेकिन उद्घाटन के नौ महीने बाद भी मॉडल अस्पताल क्रियाशील नहीं हो सका है. विदित हो कि बीएमएसआइसीएल द्वारा सीएस को आवेदन देकर मॉडल अस्पताल को हैंडओवर लेने का अनुरोध किया गया है. जिसके आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा अस्पताल प्रबंधन को प्राक्कलन के अनुरूप भौतिक सत्यापन कर हैंड ओवर लेने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद लगभग छह माह के विलंब के बाद 29 अगस्त 2024 को अस्पताल प्रशासन द्वारा भवन हस्तगत किया गया. मिली जानकारी के अनुसार मॉडल अस्पताल के संचालन के लिए थ्री फेज बिजली आपूर्ति उपलब्ध नहीं होना बताया जा रहा है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा थ्री फेज विद्युत आपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है. इस संबंध में विद्युत विभाग की मानें तो आवेदन के आलोक में प्राक्कलन तैयार कर अस्पताल प्रबंधन को भेज दिया गया है. विभाग द्वारा राशि जमा करने के बाद विद्युत आपूर्ति की जाएगी. मॉडल अस्पताल के क्रियाशील होने के बाद अस्पताल आने वाले मरीज को एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. मॉडल अस्पताल के एक ही छत के नीचे एलोपैथिक, होम्योपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्सकों की सलाह मरीजों को उपलब्ध होगा. ग्राउंड फ्लोर सहित 4 मंजिल का है माडल अस्पताल. यहां मिलेंगी सुविधाएं मॉडल अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी ओटी, स्टेरलाइज इंस्ट्रूमेंट रूम, स्क्रब, चेंजिंग रूम फीमेल, चेंजिंग रूम मेल, माइनर ओटी, डॉक्टर रूम, डॉक्टर रेस्ट रूम, प्री-ऑपरेटिव, ट्रैग एग्जामिनेशन, 3000 फीट चौड़ा कॉरिडोर एवं एस्टरलाइज्ड एरिया, रजिस्ट्रेशन एंड रिकॉर्ड रूम, एक्स-रे, चार बेड वाला क्रिटिकल वार्ड, नर्सेस स्टेशन, रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट एंड रिकॉर्ड रूम, अल्ट्रासाउंड रूम, फीमेल इमरजेंसी वार्ड, मेल इमरजेंसी वार्ड, डॉक्टर ड्यूटी रूम, नर्स ड्यूटी रूम, यूपीएस रूम, कंट्रोल कंसोल रूम, सीटी स्कैन रूम, पैथोलॉजी, हेमटोलाजी 18 सौ फीट का कॉरिडोर, सैंपल प्रोसेसिंग, सेरोलाजी, एक्स-रे, मेन इंट्री, इमरजेंसी एंट्री, सिस्टर रूम, ड्रेसिंग एंड इंस्ट्रूमेंट रूम एवं प्लास्टर रूम उपलब्ध है. फर्स्ट फ्लोर फर्स्ट फ्लोर पर ऑपरेशन थिएटर एक, ऑपरेशन थिएटर दो, 6 बेड का आईसीयू वार्ड, एनस, ओटी लॉबी एक, स्ट्रेचर एरिया एक, स्ट्रेचर एरिया 2, रजिस्ट्रेशन एंड रिकॉर्ड ओटी लॉबी 2, 24 सौ फीट चौड़ा कॉरिडोर, 2400 फीट चौड़ा स्ट्राइल कारिडोर, चेंज रूम डॉक्टर मेल चेंज रूम डॉक्टर फीमेल, चेंज रूम नर्स, चेंज रूम स्टाफ, 1300 फीट चौड़ा कॉरिडोर, 3 बेड का प्री एंड पोस्ट ओटी रिकवरी वार्ड, डीयू , स्टेरलाइज इंस्ट्रूमेंट रूम 1, स्कर्व रूम 1, स्टेरलाइज इंस्ट्रूमेंट रूम 2, ऑटोक्लेव रूम, एनेस्थीसिया रूम, डॉक्टर ड्यूटी रूम 1, नर्स ड्यूटी रूम 1, फीमेल इमरजेंसी वार्ड वाले इमरजेंसी वार्ड 6 बेड, मेल इमरजेंसी वार्ड 6 बेड, डॉक्टर ड्यूटी रूम 2, नर्स ड्यूटी रूम 2, डॉक्टर ड्यूटी रूम 3 नियर जेनरल वार्ड, नर्स ड्यूटी रूम 3 नियर जेनरल वार्ड, एम ओ एस ऑफिस, 2400 फीट चौड़ा कॉरिडोर नियर मेल- फीमेल वार्ड 2250 फीट चौड़ा कॉरिडोर नियर सिंगल लिफ्ट. सेकंड फ्लोर सेकंड फ्लोर पर हॉस्पिटल मैनेजर कक्ष, हॉस्पिटल सुपरीटेंडेंट कक्ष, स्टोर एंड रिकॉर्ड रूम, अकाउंट्स एंड रिकॉर्ड, एडमिनिस्ट्रेशन, अस्पताल स्टाफ रूम, नर्स स्टेशन और ड्यूटी रूम, नर्स ड्यूटी रूम, डॉक्टर ड्यूटी रूम, नर्स ड्यूटी रूम, डॉक्टर ड्यूटी रूम, 12 बेड मेडिकल वार्ड, 24 सौ फीट चौड़ा कॉरिडोर मेल फीमेल वार्ड, 2250 फीट चौड़ा कॉरिडोर नीयर सिंगल लिफ्ट, 12 बेड जेनरल वार्ड एवं 1800 फीट चौड़ा कॉरिडोर नीयर एकाउंट आफिस. थर्ड फ्लोर थर्ड फ्लोर पर योगा एंड नेचरोपैथी प्रैक्टिस रूम, लेबर रूम, माइनर ओटी, एसएमओ ऑफिस होम्योपैथी, एसएमओ ऑफिस आयुर्वेद, एडीसी ऑफिस, रिसेप्शन और वेटिंग हॉल, कंसल्टेंट Sand एवं कंसल्टेंट रूम 2 अवस्थित है. इस संबंध में बीएमएसआइसीएल के अनुसार केकेटी कंस्ट्रक्शन द्वारा माडल अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग से पत्राचार किया गया है. विद्युत आपूर्ति होते ही माडल अस्पताल क्रियाशील हो जाएगा. इसके बाद मरीजों को सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा. इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा ने बताया कि बीएमएसआईसीएल द्वारा मॉडल अस्पताल के नए भवन का हैंड ओवर लेने का पत्र प्राप्त हुआ था. इसके आलोक में अस्पताल प्रबंधन द्वारा भौतिक सत्यापन कर हैंड ओवर ले लिया गया है. इसके साथ ही थ्री फेज विद्युत कनेक्शन की राशि संबंधित सूचना विभाग के वरीय पदाधिकारी दी गई है. वरीय पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के अनुसार मॉडल अस्पताल में थ्री फेज कनेक्शन लिया जाएगा. ताकि मॉडल अस्पताल का संचालन निर्बाध रुप से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version