21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. मॉडल सदर अस्पताल हुआ क्रियाशील, छायी रौनक

आधुनिक सुविधाओं से लैश मॉडल अस्पताल के क्रियाशील होने के बाद जहां मरीजों के चेहरे पर रौनक दिखी. वहीं चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी भी उत्साहित दिखे.

Madhubani News.. मधुबनी. जिला वासियों की चिर प्रतिक्षित मॉडल सदर अस्पताल का संचालन उद्घाटन के 10 माह बाद शनिवार को शुरू कर दिया गया. आधुनिक सुविधाओं से लैश मॉडल अस्पताल के क्रियाशील होने के बाद जहां मरीजों के चेहरे पर रौनक दिखी. वहीं चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी भी उत्साहित दिखे. विदित हो कि सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन सूबे के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने 26 दिसंबर 2023 को किया था. पिछले दिन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के दौरे के बाद स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आया. इसके बाद स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा मॉडल अस्पताल एवं कोविड फिल्ड अस्पताल में थ्री फेज विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग में 8 लाख रुपए जमा किया गया. राशि जमा होने के बाद विद्युत विभाग द्वारा थ्री फेज कनेक्शन कर दिया गया. इसके बाद मॉडल अस्पताल में क्लीनिकल कार्य शुरू कर दिया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा कि 25 करोड़ 49 लाख की लागत से 7 हजार स्क्वायर फीट में आईपीएचएस मापदंड के आधार पर नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का निर्माण किया गया है. मॉडल अस्पताल के क्रियाशील होने से मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के साथ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जैसी सुविधा उपलब्ध होगी. सीएस ने कहा कि मॉडल अस्पताल में एक ही छत के नीचे एलोपैथिक, होम्योपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्सकों की सलाह मरीजों को उपलब्ध होगा. ग्राउंड फ्लोर सहित 4 मंजिल है माडल अस्पताल. यहां मिलेंगी सुविधाएं मॉडल अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी ओटी, स्टेरलाइज इंस्ट्रूमेंट रूम, स्क्रब, चेंजिंग रूम फीमेल, चेंजिंग रूम मेल, माइनर ओटी, डॉक्टर रूम, डॉक्टर रेस्ट रूम, प्री-ऑपरेटिव, ट्रैग एग्जामिनेशन, 3000 फीट चौड़ा कॉरिडोर एवं एस्टरलाइज्ड एरिया, रजिस्ट्रेशन एंड रिकॉर्ड रूम, एक्स-रे, चार बेड वाला क्रिटिकल वार्ड, नर्सेस स्टेशन, रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट एंड रिकॉर्ड रूम, अल्ट्रासाउंड रूम, फीमेल इमरजेंसी वार्ड, मेल इमरजेंसी वार्ड, डॉक्टर ड्यूटी रूम, नर्स ड्यूटी रूम, यूपीएस रूम, कंट्रोल कंसोल रूम, सीटी स्कैन रूम, पैथोलॉजी, हेमटोलाजी 18 सौ फीट का कॉरिडोर, सैंपल प्रोसेसिंग, सेरोलाजी, एक्स-रे, मेन इंट्री, इमरजेंसी एंट्री, सिस्टर रूम, ड्रेसिंग एंड इंस्ट्रूमेंट रूम एवं प्लास्टर रूम उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें