14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में रेलवे स्टेशन के समीप बनेगा आधुनिक ऑटो स्टैंड

सशक्त स्थाई समिति की बैठक में छह एजेंडों पर लगी मुहर

सशक्त स्थाई समिति की बैठक में छह एजेंडों पर लगी मुहर मधुबनी . शहर के रेलवे स्टेशन के समीप ऑटो के लिए शीघ्र ही आधुनिक स्टैंड बनाया जायेगा. रेलवे स्टेशन के सामने चिन्हित सरकारी भूमि पर ऑटो स्टैंड निर्माण होगा. स्टेशन के सामने भूमि चिन्हित किया गया है. भूमि को लेकर अंचल से एनओसी हासिल करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अंचल द्वारा इस सरकारी भूमि का सीमांकन कर शीघ्र ही हस्तगत किये जाने की उम्मीद है. नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की सोमवार की हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर अरुण राय ने कहा कि इस ऑटो स्टैंड में शेड का निर्माण भी किया जाएगा. यहां पेयजल, शौचालय व रोशनी की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी. ऑटो स्टैंड का निर्माण होने से शहर में जहां-तहां से संचालित ऑटो से हो रही परेशानी खत्म होगी. जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी. डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने कहा है कि बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय से शहर की कई समस्याएं खत्म होगी. चिन्हित स्थानों पर निगम बनाएगा ट्रैफिक पोस्ट बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया है कि डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रैफिक विभाग द्वारा चिन्हित किये गये पोस्ट का निर्माण नगर निगम करेगी. निगम द्वारा इन सभी चिन्हित 15 स्थानों पर ट्रैफिक पोस्ट बनाया जायेगा. हालांकि इसमें उन स्थानों पर भूमि की अनुपलब्धता के मुद्दे पर भी बैठक में विमर्श किया गया. जिसमें बाटा चौक व अन्य चौक शामिल है. वहीं इसके अलावे कोतवाली चौक, जलधारी चौक, बैंक मोड़, थाना मोड़, स्टेशन चौक, शंकर चौक, बाबू साहेब चौक, महंथी लाल चौक, चभच्चा मोड़, रांटी चौक, लहेरियागंज, निधि चौक, गंगा सागर चौक पर पोस्ट का निर्माण किया जाएगा. सर्वानुमति से एजेंडे पर लगी मुहर सशक्त स्थायी समिति की बैठक में छह एजेंडे पर मुहर लगी. जिसमें जर्जर सड़क को मोटरेबुल बनाया जाना प्रमुख है. वहीं जलजमाव की समस्या को खत्म करने के लिए हर संभव उपाए करने का निर्णय लिया. निगम के प्रशासनिक भवन के द्वितीय तल के निर्माण की स्वीकृति दी गयी . वहीं पूर्व की एजेंसी मेसर्स सुभाष सिंह के भुगतान के लिए एक नयी कमेटी का गठन कर दिया गया. पूर्व की कमेटी के निर्णय की अनुशंसा के आलोक में गठित कमेटी में नगर आयुक्त को संयोजक बनाया गया. कमिटी में मनीष कुमार सिंह, जमील अंसारी, कैलास सहनी व आशीष झा को शामिल किया गया है. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बैठक में प्रस्ताव को रखा. गत बैठक की संपुष्टि के बाद सभी विषयों पर विमर्श किया गया. मौके पर आशीष झा, जमील अंसारी, विभा देवी, सुलेखा देवी, कैलाश सहनी व निराला देवी भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें