Madhubani News. अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति की हुई बैठक

एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक एसडीएम मनीषा की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:48 PM
an image

Madhubani News बेनीपट्टी. एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक एसडीएम मनीषा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीएम ने बैठक के एजेंडा के संबंध में सभी सात बिंदुओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने सभी सदस्यों से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के संबंध में आमजनों तक जानकारी पहुंचाने का आग्रह किया. एसडीओ ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को राशनकार्ड का साल में एक बार ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. इसमें उपभोक्ता स्वयं जनवितरण प्रणाली विक्रेता के पीडीएस दूकान पर जाकर पॉश मशीन के माध्यम से अपने जीवित होने के प्रमाण स्वरूप ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का आधार सीडिंग अब तक नही हो सका है, उनका आधार सीडिंग अब जनवितरण दुकान पर नही हो सकेगा. ऐसे उपभोक्ताओं को अब प्रपत्र-ख के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. तभी उस उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा योजना का अनाज मिल सकेगा. बैठक में मौजूद भाजपा के प्रतिनिधि मदन कुमार कर्ण ने जिन पात्र लाभुकों का नाम राशन कार्ड से कट गया है, उनका नाम जोड़ने की मांग की. एमएलसी प्रतिनिधि सुजीत झा एवं जिला परिषद सदस्या लक्ष्मी कुमारी द्वारा राशन कार्ड हेतु योग्य व्यक्तियों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने हेतु शिविर लगाने की मांग की. जबकि विष्णुदेव यादव ने आवंटित किरोसिन तेल सही मात्रा में डीलर तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने का आग्रह एसडीएम से किया. जिला परिषद सदस्या शोभा भारती ने कहा कि डीलर सही वजन में सभी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न देना सुनिश्चित करे. बैठक में विधायक प्रतिनिधि जयसुंदर मिश्र, बेनीपट्टी, हरलाखी, मधवापुर व बिस्फी समेत सभी चारों प्रखंड के एमओ, एजीएम, विजय कुमार यादव व जिप सदस्या ज्योति देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version