12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा कल से

जिले के प्लस टू उच्च विद्यालयों की 12वीं की कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा 22 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई तक होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:44 PM

मधुबनी. जिले के प्लस टू उच्च विद्यालयों की 12वीं की कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा 22 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई तक होगी. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि मासिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह के 10:00 बजे से 11:30 बजे तक तो दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 12:45 से 02:15 बजे तक ली जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन की पहली पाली में विज्ञान संकाय के भौतकी, कला संकाय के दर्शनशास्त्र एवं वाणिज्य संकाय के एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा ली जाएगी. वहीं दूसरी पाली में विज्ञान संकाय के रसायनशास्त्र, कला संकाय के राजनीति विज्ञान व वाणिज्य संकाय के अकाउंटेंसी विषय की परीक्षा ली जाएगी. 23 जुलाई को पहली पाली में कला व विज्ञान संकाय के गणित एवं दूसरी पाली में विज्ञान संकाय के जीवविज्ञान, कला संकाय के भूगोल व वाणिज्य संकाय के बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा ली जाएगी. 24 जुलाई की पहली पाली में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी व दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा ली जाएगी. 25 जुलाई को पहली पाली में सभी संकाय के छात्र-छात्राओं की भाषा व दूसरी पाली में कला संकाय के मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 26 जुलाई को पहली पाली में विज्ञान संकाय के छात्रों की कृषि विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र एवं दूसरी पाली में कला संकाय के समाजशास्त्र विषय की परीक्षा होगी. वहीं 27 जुलाई को पहली पाली में कला संकाय के इतिहास व दूसरी पाली में संगीत विषय की परीक्षा होगी. जबिक 29 जुलाई को पहली पाली में कला संकाय के छात्रों की गृहविज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि परीक्षा के कार्यक्रम से जिले के सभी प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version