27 मई से होगी कक्षा 9 व 10 के छात्रों की मासिक परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर आगामी 27 से 29 मई तक कक्षा 9 एवं 10 के छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:20 PM

मधुबनी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर आगामी 27 से 29 मई तक कक्षा 9 एवं 10 के छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है. इस आशय का जारी किये गये पत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए यह आवश्यक है कि उनका सतत व व्यापक मूल्यांकन किया जाए. छात्रों के सतत व व्यापक मूल्यांकन के लिए ही मासिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा है कि मासिक परीक्षा में कक्षा 9 व 10 के सभी छात्र-छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है. पत्र के साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने मासिक परीक्षा का कार्यक्रम भी भेजा है. जिसके अनुसार मासिक परीक्षा दो पाली में ली जाएगी. आगामी 27 मई की पहली पाली में मातृभाषा विषय व दूसरी पाली भारतीय भाषा विषय की परीक्षा ली जाएगी. वहीं 28 मई की पहली पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी. जबिक 29 मई की पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक के निर्देश से जिले के सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दी गयी है. साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए भी जरूरी निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version