कोसी नदी में आयी बाढ़ से मूंग की फसल बर्बाद
कोसी नदी में अचानक आयी बाढ़ से कोसी दियारा क्षेत्र के निचले हिस्से में बाढ़ सा नजारा हो गया है. खेतों एवं निचले हिस्सों में पानी भरने से खेतों में लगी मूंग की फसल बर्बाद हो गई है.
झंझारपुर/मधेपुर.कोसी नदी में अचानक आयी बाढ़ से कोसी दियारा क्षेत्र के निचले हिस्से में बाढ़ सा नजारा हो गया है. खेतों एवं निचले हिस्सों में पानी भरने से खेतों में लगी मूंग की फसल बर्बाद हो गई है. कोसी दियारा के गढ़गांव, भवानीपुर, बसीपट्टी के सुरक्षा बांध का पूर्वी क्षेत्र मेनाही, अशुरगढ, पिरियाही, बक्सा टोल, बकुआ में मूंग की फसल को काफी क्षति हुई है. गुरुवार से कोसी नदी में अचानक पानी तेजी से बढ़ने के कारण बाढ़ जैसी हालात उत्पन्न हो गया है. इलाके में बाढ़ का पानी चारों ओर फैल गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव की किल्लत से लोगों को काफी कठिन हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है