धान खरीद को ले सहकारिता विभाग किसानों से कर रहा संपर्क मधुबनी . सहकारिता विभाग इस वर्ष धान की खरीद के लिए किसानों से संपर्क कर रहा है. इसके कारण इस वर्ष पिछले वर्ष से अधिक धान की खरीद हुई है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा है कि धान की खरीद के लिए 279 पैक्स अध्यक्ष एक्टिव है. ये पैक्स अध्यक्ष धान खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए किसानों के घर जाकर पैक्स के जरिये ही धान बेचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. पिछले साल तीन फरवरी तक 47 हजार एमटी धान खरीद हो पाया था. लेकिन इस वर्ष अभी तक 52 हजार एमटी से अधिक धान की खरीद हुई है. द रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह ने कहा है कि इस वर्ष एक लाख 20 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है. लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बैंक की तरफ से सभी पैक्स को तीन लॉट का सीसी दे दिया गया है. किसानों से धान खरीद करने के दूसरे दिन ही किसानों के खाता में राशि भेज दिया जाता है. श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. सभी पैक्स अध्यक्ष धान खरीद करने के लिए अपने क्षेत्र में किसानों से संपर्क कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है