Madhubani News. मोस्ट वांटेड इनामी अपराधी गिरफ्तार

साहरघाट थाना पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान मोस्ट वांटेड इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित केरवा गांव निवासी अमित कुमार बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:51 PM

Madhubani News. मधवापुर. साहरघाट थाना पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान मोस्ट वांटेड इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित केरवा गांव निवासी अमित कुमार बताया गया है. उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में 5 मामला दर्ज है. जिसमे दो कांडों में हत्या का आरोप दर्ज है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ निशिकांत भारती ने बताया कि हत्या, मद्यनिषेध व रंगदारी के केस में वह वांछित था. पुलिस को उसकी तलाश थी. वह नेपाल में छिपा हुआ था. गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ द्वारा 25 हजार का इनाम रखा गया था. जिसे बुधवार के तड़के सुबह साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उसे केरवा के पास स्थित कमला नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस पूर्ण रूप से सजग है. अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी में शामिल टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा. छापेमारी टीम में साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रशिक्षु एसआई कृष्ण कुमार, अजित कुमार, पीटीसी शिवचरण यादव, सिपाही रामबाबू राम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version