madhubani news शराब लदे बाइक की ठोकर से मां व पुत्र जख्मी

थाना क्षेत्र के बोचही गांव में शराब लदे बाइक की ठोकर से सड़क किनारे खड़े मां -बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:09 PM

झंझारपुर/मधेपुर. थाना क्षेत्र के बोचही गांव में शराब लदे बाइक की ठोकर से सड़क किनारे खड़े मां -बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मां-बेटे को ठोकर मारने के बाद बाइक और शराब को वहीं छोड़ कर भाग रहे एक शराब तस्कर को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. जिसे बाद में उसके सहयोगियों ने छुड़ा लिया. जख्मी की पहचान बोचही गांव के मो. जाकिर की पत्नी सबिला खातून और पुत्र मो. जावेद के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मो. जाकिर की पत्नी और पुत्र दोनों अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़े थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित बाइक मां-बेटे को ठोकर मार दिया. ठोकर मारने के बाद बाइक सवार तीन लोग बाइक और बाइक में लटके दो झोले छोड़कर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया. मो जाकिर उस समय खेत में काम कर रहे थे. सूचना मिलते ही घर पहुंचा तो देखे कि पत्नी और पुत्र दोनों जख्मी हैं. ग्रामीण ठोकर मारने वाले एक युवक पचमनिया गांव के राजू सिंह को घेरकर रखे हुए थे. तभी राजू सिंह को छुड़ाने पचमनियां गांव के देवन सिंह और उसक पुत्र चिकवा आ धमके. लोगों के साथ गली-गलौज करते पकड़ाये राजू सिंह को छुड़ाकर और बाइक में लटके झोला को फेंक बाइक लेकर भाग निकले. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो दो झोला में रखे 20 बोतल देसी चुलाई शराब बरामद किया. मो. जाकिर की शिकायती आवेदन के आधार पर पुलिस ने राजू सिंह, देवन सिंह और चिकवा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version