आम के विवाद में मां – बेटे की कुदाल से काटकर हत्या

भैरवस्थान थाना क्षेत्र के झौआ गांव में ब्रह्मस्थान समीप वार्ड 3 में आम के मामूली विवाद में आक्रोशित बाप- बेटे ने मिलकर मां- बेटे की कुदाल से काटकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 10:31 PM

झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के झौआ गांव में ब्रह्मस्थान समीप वार्ड 3 में आम के मामूली विवाद में आक्रोशित बाप- बेटे ने मिलकर मां- बेटे की कुदाल से काटकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान सोनी देवी और उनका पुत्र विजय यादव के रुप में की गयी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या आरोपी मृतक का अपना चाचा व चचेरा भाई बताया जा रहा है. हत्यारोपी दोनों पिता पुत्र गुजरात में रहते थे और रात में ही गांव पहुंचे थे. बुधवार की सुबह होते ही इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना बुधवार की सुबह लगभग 9:00 बजे के आसपास की बताई जाती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. गांव में शांति कायम रखने के लिये कई थाना की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. घटना का एक आरोपी सुन्नर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ पवन कुमार ने इसकी पुष्टि की है. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक विजय यादव का चचेरा भाई सरोज यादव, चाचा सुन्नर यादव और चाची रेवनी देवी इस हत्याकांड में शामिल है.

क्या है हत्या का कारण

एसडीपीओ ने बताया कि तीन-चार दिन पहले आम के फसल को लेकर विजय यादव और उसके चाचा सुन्नर यादव के परिवार के साथ विवाद हुआ था. गांव के लोगो ने बताया है कि मृतक विजय यादव के पिता तीन भाई हैं. तीनों भाइयों के बीच आपसी जमीन का बंटवारा करीब डेढ़ साल पहले हुआ था. इसी बंटवारे के दौरान एक आम का पेड विजय यादव एवं उसके दूसरे चाचा के हिस्से में आया था, जबकि पेड जिस जमीन पर था वह जमीन सुन्नर यादव के हिस्से में था. इसी पेड से तीन चार दिन पहले विजय यादव ने आम तोड़ा था. जिसको लेकर सरोज की मां के साथ विवाद हुई थी. इस विवाद की जानकारी रेवनी देवी ने अपने पति सुन्नर यादव और पुत्र सरोज यादव को दिया. दोनों पिता पुत्र गुजरात में काम करते थे. सूचना मिलते ही दोनों पिता पुत्र मंगलवार की रात गुजरात से गांव आये. बुधवार की सुबह होते ही पिता पुत्र विजय यादव के घर के आगे गये और हो हल्ला करने लगे. इसी बीच विजय यादव और उनकी मां के साथ कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते सरोज यादव ने कुदाल से ताबरतोड़ विजय यादव व उसकी मां सोनी देवी पर प्रहार किया. जिसमें विजय यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि सोनी देवी गंभीर रुप से घायल हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस सोनी देवी को ईलाज के लिये अस्पताल ले गयी. पर रास्ते में ही सोनी देवी की भी मौत हो गयी. मृतक विजय यादव के पिता मुन्नर यादव पंजाब में और उनके बड़े दिल्ली में 10 दिन पूर्व गए हैं. मौत की सूचना पर वे गांव के लिए चल रहे है. विजय की बहन निशा कुमारी ने पुलिस को अपना फर्द बयान दिया है. उसके बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. घटना को लेकर काफी गहमा गहमी का माहौल है. गांव में तनाव बन गया है. फिलहाल घटना के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से भैरवस्थान के अलावा अंधराठाढ़ी, लखनौर, झंझारपुर ,झंझारपुर आरएस की पुलिस पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version