आस्था व श्रद्धा के साथ मां के बेलन्योति का रश्म पूरा
चैती दुर्गा पूजा हर्षोल्लास व आस्था से मनाया जा रहा है. जगतपुर गांव में रविवार को श्रद्धालुओं ने मां के बेलन्योति का रश्म आस्था के साथ मनाया.
मधुबनी. चैती दुर्गा पूजा हर्षोल्लास व आस्था से मनाया जा रहा है. जगतपुर गांव में रविवार को श्रद्धालुओं ने मां के बेलन्योति का रश्म आस्था के साथ मनाया. मंदिरों से भक्ति भाव के साथ लोग मां के दरबार से लेकर निकले. पवित्र बेल के पेंड़ के नीचे विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही बेलन्योति किया गया. फिर लोग मां के जयकारा लगाते हुए वापस मंदिर आये. बेलन्योति के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. इस मौके पर कोषाध्यक्ष प्रमोद चौधरी, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी, सचिव संतोष झा , विनोद यादव, राजकुमार चौधरी, दिनेश चौधरी, वाल्मीकि महतो, दुर्गानंद चौधरी, दुर्गा चौधरी, दिनेश ठेकेदार, मुन्ना चौधरी, अजय पासवान, अखिलेश चौधरी, रंजीत पासवान, सीताराम मुखिया सहित समस्त पंचायतवासी मौजूद थे. मंदिर परिसर में शाम होते ही भक्ति भाव की रस की धारा बह रही है. कई नामी कलाकार घंटों मां के भजन कीर्तन से लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं.