Madhubani News. लक्ष्मीपुर में खुला मां का पट, दर्शन को उमड़ी भीड़

लक्ष्मीपुर चौक पर मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मां का पट खोल दिया गया है. मां का पट खोलने के साथ ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:27 PM

Madhubani News. मधेपुर. कलश स्थापना के साथ ही क्षेत्र में शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हुआ. शारदीय नवरात्र को लेकर मधेपुर दुर्गा मंदिर, लक्ष्मीपुर चौक के हनुमान मंदिर, दुआलक, बाथ, तरडिहा, तेंगरी, बलथी, बासीपट्टी, भेजा गांव में भव्य पंडाल का निर्माण कर आकर्षक रूप से सजाकर उसमें मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना मां शैलपुत्री के रूप में की गई. खासकर लक्ष्मीपुर चौक पर मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मां का पट खोल दिया गया है. मां का पट खोलने के साथ ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. पूजा पंडालों में भजन कीर्तन, प्रवचन एवं विभिन्न मंत्रोच्चार की ध्वनि से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय बन गया है. लक्ष्मीपुर चौक पर विभिन्न प्रकार की दुकानें सज गई है. मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष महेश महती ने बताया कि इस अवसर पर भजन कीर्तन, प्रवचन के अलाव विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version