दसवीं में माउंट कारमेल स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम
माउंट कारमेल पब्लिक स्कूल के दशमी के छात्रों ने सीबीएसई में परीक्षा में 95 फीसदी अंक लाकर जिला का नाम रौशन किया है.
मधुबनी. माउंट कारमेल पब्लिक स्कूल के दशमी के छात्रों ने सीबीएसई में परीक्षा में 95 फीसदी अंक लाकर जिला का नाम रौशन किया है. स्कूल के निदेशक रुपाली सिंह व विकास कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल के दस छात्रों को 94 फीसदी से ज्यादा अंक आया है. साक्षी को 94.4 फीसदी अंक आया है. जबकि शिवम कुमार 92.8, रितिक रॉउत को 92.6,विकास कुमार प्रभाकर 92.4,अंजली कुमार 92.4, मो.अमीर अब्दुल्ला 91.8,राजकुमार को 91.8,रितिक कश्यप को 91.6 व स्नेहा कुमारी को 90.6 फीसदी अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है. निदेशक श्री सिंह ने कहा कि स्कूल के 47 छात्रो को 89 फीसदी अंक मिला जबकि 53 छात्रों को 85 फीसदी अंक प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि माउंट कारमेल स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही बेहतर लैब के माध्यम से प्रायोगिक वर्ग लिया जाता है. छात्रों को सातवां वर्ग से ही प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर अतिरिक्त वर्ग लिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है