सांसद ने किया जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन

स्थानीय सीएचसी में सांसद रामप्रीत मंडल ने जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अध्यक्षता डॉ विजय मोहन केसरी एवं संचालन डॉ पीतांबर साह ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:40 PM

खुटौना. स्थानीय सीएचसी में सांसद रामप्रीत मंडल ने जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अध्यक्षता डॉ विजय मोहन केसरी एवं संचालन डॉ पीतांबर साह ने किया. कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार महतो, स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार, बीसीएम राम शोभित राम एवं बीपीएम संजय कुमार झा उपस्थित थे. संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस प्रत्येक वर्ष ग्यारह जुलाई को मनाया जाता है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या एवं उससे जुड़ी समस्याओं के विषय में लोगों को जागरूक करना है. कहा कि दांपत्य जीवन को सुलभ बनाने के लिए दंपति संपर्क पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. दूसरी ओर अहम् जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय मोहन केसरी ने कहा कि पहले महिलाओं को सिर्फ ठंड के महीने में ही परिवार नियोजन किया जाता था. लेकिन अब सालों भर यह सुविधा दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version