कड़ी सुरक्षा के बीच शांति व सद्भाव से मनाया गया मुहर्रम पर्व
कड़ी सुरक्षा में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाया गया. मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी.
मधुबनी. कड़ी सुरक्षा में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाया गया. मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी. हर अखाड़े के साथ दंडाधिकारी के साथ जिले के सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण 413 स्थानो पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए थे. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ क्विक रिस्पांस टीम तैयार थी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रखी जा रही थी नजर मुहर्रम में विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखने, अफ़वाह को बल देने वाले सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं भ्रामक पोस्ट करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी कार्य कर रहे थे. डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए रहे. नियंत्रण कक्ष से विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही थी. सुबह से ही वरीय अधिकारी मधुबनी शहर सहित जिले के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों की सूचना नियंत्रण कक्ष में लेते रहे. विधि व्यवस्था को लेकर विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो से मिलकर भी वरीय पदाधिकारी फीडबैक लेते देखे गये. जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे. ताजिया जुलूस में जमकर हुआ करतब जिला मुख्यालय के संतुनगर, बड़ी बाजार, सप्ताह, कोतवाली चौक, रामचौक, शंभुआर, भीट्ठी, दोमंठा सहित 25 स्थानों से मुहर्रम अखाड़े का जुलूस लाठी खेल का करतब दिखाते हुए सड़कों पर जुलूस में शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं ताजिया जुलूस के साथ चल रहे थे. कोतवाली चौक पर सदर एसडीओ अश्विनी कुमार एवं सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में ताजिया का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकल रहा है. ताजिया जुलूस में कोतवाली चौक, भौआरा, संतुनगर सहित अन्य स्थानों पर हिन्दू समुदाय के लोग भी सड़क किनारे खड़े होकर शामिल हुए. नगर निगम के उपाध्यक्ष अमानुल्लाह खान ने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार में लोग अपने दुख का इजहार करते है. उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्वक मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है