17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanya Uthan Yojana 2024: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ पाने के लिए मोबाइल से करें आवेदन, जानें आसान प्रक्रिया

Kanya Uthan Yojana 2024: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए अब अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्र या विभागीय कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने की जरूरत है.

Kanya Uthan Yojana 2024 मधुबनी. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को अब और भी आसान बना दिया गया है. अब बेटियों के माता-पिता घर बैठे अपने मोबाइल फोन से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जन्म से दो साल तक की बेटियों के लिए ई-पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. इस नई पहल से अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्र या विभागीय कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने की जरूरत है. विदित हो कि जिले में 2024-25 में 30 हजार 840 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इनमे से 12 हजार 277 लोगों ने सितंबर माह तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन जमा किया है.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात सेविका करेंगी आवेदनों का सत्यापन

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया बेहद आसान हो चुकी है. अधिक-से-अधिक पात्र लाभुकों को इसका लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरुआत की गई है, इसके तहत बेटियों के माता-पिता घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिये योजना का लाभ के लिए आवेदन कर सकेंगे. जन्म से दो साल तक की बेटियों को योजना का लाभ दिलाने के लिये ई-पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. आवेदन के लिए अब अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्र व विभागीय कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा.

माता-पिता को मिलेगी राहत

इससे पूर्व ऑनलाइन आवेदन को अपलोड कर अभिभावक सेविका के माध्यम से आवेदन भरते थे. नई व्यवस्था के तहत बच्ची के माता-पिता ऑनलाइन माध्यम से अब स्वयं आवेदन कर सकेंगे. सेविका के माध्यम से आवेदनों का सत्यापन कराया जाएगा, इसके बाद लाभुकों को योजना का लाभ उपलब्ध हो सकेगा.

Also Read: Bihar News: हाजीपुर में पति-पत्नी मिलकर करते थे ड्रग्स का धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

क्या है कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य

कन्या भ्रूण हत्या रोकना, जन्म पंजीकरण व संपूर्ण टीकाकरण को बढ़ावा देने, लिंग अनुपात में वृद्धि लाने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बाल विवाह के मामलों में कमी लाते हुए बालिकाओं को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का संचालन किया जा रहा है. इसके तहत शून्य से 2 साल आयु वर्ग की बेटी के मां के खाते में 2000 रुपये व जन्म के 01 वर्ष बाद आधार पंजीयन होने पर बच्ची के उचित पोषण के लिये 1000 रुपये दिये जाते हैं. समाज कल्याण विभाग की इस नई पहल का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

आवेदन में पूछी गई तमाम बातों की देनी होगी जानकारी

डीपीओ ने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान आवेदन में पूछे गए तमाम बातों की जानकारी देनी होगी. संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र व सेविका का नाम देने के साथ बेटी का जन्म प्रमाणपत्र व मां के साथ बच्ची की तस्वीर भी अपलोड कराना अनिवार्य होगा. यह लाभ एक परिवार में दो कन्याओं के जन्म तक ही दिया जाता है. पहली बार दो हजार व उसके बाद आधार जमा कराने पर एक हजार दिए जाने का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें