21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देउरी में हुई हत्याकांड का मुख्य आरोपी ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

देउरी गांव में हुई हत्याकांड के मुख्य आरोपी गांव के ही ब्रजबिहारी झा उर्फ गिरधारी झा ने गुरुवार को बेनीपट्टी थाने में पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया

बेनीपट्टी. स्थानीय थाना क्षेत्र के देउरी गांव में हुई हत्याकांड के मुख्य आरोपी गांव के ही ब्रजबिहारी झा उर्फ गिरधारी झा ने गुरुवार को बेनीपट्टी थाने में पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. इस घटना में देउरी निवासी मो. जहीर की पेट में गोली लगने से मौत हो गई थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी ने बेनीपट्टी थाना के सरिसब गांव स्थित महादेव मंदिर के पास पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण करने के लिये बेनीपट्टी थाना में ही जा रहा था. वह अचानक सरिसब गांव के महादेव मंदिर पर जाकर ही रुक गया. जहां भनक लगते ही बेनीपट्टी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन बास्की के नेतृत्व में पुलिस सरिसब महादेव मंदिर पर पहुंचकर आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया. बता दें कि घटना के बाद से ही बेनीपट्टी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. सफलता नहीं मिलने के कारण पुलिस आरोपी के परिजनों पर उसे सरेंडर कराने के लिए दबिश बना रखी थी. पुलिस ने आरोपी को करीब से जानने वाले देउरी गांव के ही कुछ लोगों एवं परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था. थानाध्यक्ष ने आरोपी के पुलिस के समक्ष सरेंडर किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस उससे घटना के संबंध में प्रारंभिक गहन पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. बताते चलें कि बीते 18 जून की रात करीब 9 बजे के आस पास में देउरी गांव में लड़की के साथ छेड़खानी का विरोध करने के क्रम में लड़की के परिजनों व आरोपी के बीच हुए विवाद में बीच बचाव करने गये मो. जहीर नामक पड़ोस के एक मुस्लिम युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतक मो. जहीर की मां शैरुल खातून ने लिखित बयान देकर बेनीपट्टी थाना में अपने पड़ोस के ही ब्रजबिहारी झा उर्फ गिरधारी झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें