धारदार हथियार से सो रहे युवक की हत्या

थाना क्षेत्र के बीरपुर ग्वाला टोल में अपराधियों ने एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 11:05 PM

बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के बीरपुर ग्वाला टोल में अपराधियों ने एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दिया है. मृतक के शरीर पर तेज हथियार से प्रहार व जगह जगह गहरे जख्म का निशान है. साथ ही अपराधियों ने गोली भी मारी है. मृतक की पहचान बीरपुर ग्वाला टोल निवासी स्व. नथुनी यादव के पुत्र रामप्रसाद यादव उर्फ मालिक यादव (48 वर्ष) के रुप में किया गया है. घटना बीते रात करीब डेढ़ बजे की बतायी जा रही है. जब परिजन को पता चला तो घर में चीख पुकार मच गई. परिजनों ने बताया कि घटना का अंजाम देने के बाद घर के दरवाजे पर बेड पर शव को रख दिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. अपराधियों को चिन्हित करने में पुलिस तकनीकी रुप से भी अनुसंधान कर रही है. घटनास्थल पर जयनगर सर्किल इंस्पेक्टर सरवर आलम,थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,एसआई मधु कुमार सिंह,कंचन कुमार,गौरव कुमार,प्रिया कुमारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी लिया. मृतक के पहली पत्नी रामकुमारी देवी आंगनबाड़ी केंद्र का सहायिका है वहीं दूसरी पत्नी मनटूट देवी से करीब सात वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुई. मृतक दूसरी पत्नी हत्थापुर परसा पंचायत के वार्ड नंबर एक का वार्ड सदस्य भी है. इस घटना को लेकर सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. लोगों ने बताया कि घटना के रात मृतक के दोनो पत्नी अपने बच्चे व परिजन के साथ घर में सोए हुए थें. जबकि मृतक व्यक्ति बाहर के दरवाजे पर सोया था. रात में परिवार का कोइ सदस्य बाहर निकला तो रामप्रसाद यादव को मृत पाया. जिसके बाद लोगों को घटना की जानकारी हो सकी. रामप्रसाद यादव अपने दोनो पत्नी सहित पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहा था. घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत फैल गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version