घटना की सूचना पर नरहिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए घटनास्थल से आरोप युवक वरुण कुमार को देसी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इधर गोली बारी की घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, घटना को लेकर गांव के लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. इधर मृतक के घर मातमी छाया हुआ है और परिवार के सदस्यों को रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है