Madhubani News. ईद मिलादुन्नबी पर मुसलमानों ने निकाला जुलूस

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्ष व्याप्त है. सोमवार को जयनगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 9:00 PM

Madhubani News. जयनगर. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्ष व्याप्त है. सोमवार को जयनगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गई. शहरी क्षेत्र के भेलवा टोला, ईसलामपुर मोहल्ला, राजपुताना मोहल्ला, बलडिहा, अकौन्हा, ईदगाह टोला, यूनियन टोला एवं छपकी टोला के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गई. लोगों ने हाथों में झंडा लहराते हुए झांकी निकाली. हजरत मोहम्मद साहब के मोहब्बत के संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह रुक कर बात बतायी. नूरी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मो. सिराज बरकाती ने कहा कि मुसलमानों के लिए खुशी का दिन है. आज के दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. उन्होंने मुस्लिम समुदायों से अपील करते हुए कहा कि मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जुलूस निकालना ही नहीं बल्कि उनके बताए रास्ते पर चलना भी चाहिए. एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए. हम ऐसी शिक्षा से वंचित नहीं रहे जो हमें समय के अनुसार चलना सिखाता है. जुलूस-ए- मोहम्मदी का नेतृत्व भेलवा टोला के मो. मुजाहिद, जिलानी आजाद, राजा अली मंसूरी, राजपुताना मुहल्ला के पूर्व मुखिया इदरीस मंसूरी, मो. मुस्तफा, बलडिहा के सरपंच जहांगीर हाशमी, मो. ताहिर हुसैन, छपकी टोला से मो. चांद, मो. हबीब, मो. शहजाद, ईसलामपुर मुहल्ला से मो. दानिश, मो. शमशूल एवं ईदगाह टोला से डा. अताउल्लाह ने किया. जुलूस पूरे शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version