किशोरी लाल चौक के निकट हुई चोरी का नगर थाना ने किया उद्भेदन

नगर थाने की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीतामढ़ी जिला से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पिछले एक माह पूर्व शहर के किशोरी लाल चौक के समीप एक घर में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 10:42 PM

मधुबनी . नगर थाने की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीतामढ़ी जिला से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पिछले एक माह पूर्व शहर के किशोरी लाल चौक के समीप एक घर में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल था. नगर थाने की पुलिस ने उसके पास से चार मोबाइल और एक एलईडी टीवी बरामद किया है. यह जानकारी नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड का गोविंद राम है. वहीं दूसरा गिरफ्तार अपराधी करण कुमार सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र के नोनिया टोली के जानकी स्थान का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने कहा कि किशोरीलाल चौक के वार्ड 10 निवासी कोमल कुमारी ने अपने घर में पिछले 6 एवं 7 जुलाई की रात हुई चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. नगर थाने की पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मिली सूचना के आधार नगर छापेमारी कर दोनों अपराधियों को सीतामढ़ी जिले से चोरी के मोबाइल व एलईडी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

गोविंद का अपराध से रहा है नाता

थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार दोनों अपराधी में जीजा-साला का संबंध है. गिरफ्तार गोविंद राम दूसरे अपराधी करण कुमार का जीजा है. गोविंद राम का कई अपराध से नाता रहा है. इस पर सिर्फ नगर थाना में चोरी सहित अन्य आठ मामले दर्ज हैं. वहीं इसके अलावे दोनों गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि गोविंद राउत करीब छह महीना जेल में रहकर निकला था. उस पर सीसीए प्रस्ताव भी लाया गया था.

विशेष टीम में ये शामिल थे

घटना के उद्भेदन के लिए नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. जिसमें परिपुअनि खुशबू कुमारी, परिपुअनि संदीप कुमार, पुअनि उपेंद्र कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के पुनि मो. शमशाद, सुरेश कुमार, मनोहर कुमार, चौकीदार राजा बाबू यादव व महाकांत कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version