Madhubani News. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय पोषण अभियान का आयोजन

प्रखंड के ढंगा पंचायत स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बेहतर पोषण के लिये आमलोगों को जागरूक किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:31 PM
an image

Madhubani News. बेनीपट्टी. प्रखंड के ढंगा पंचायत स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बेहतर पोषण के लिये आमलोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व छह माह के बच्चे को अन्नप्राशन संस्कार कराकर लोगों को सही पोषण के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान मौजूद बाल विकास परियोजना कार्यालय बेनीपट्टी की महिला पर्यवेक्षिका प्रीति ने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिये सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है और सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाकर लोगों को बेहतर पोषण के लिये जागरूक करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों को पौष्टिक आहार ग्रहण कराकर ही बेहतर पोषण किया जा सकता है और बेहतर पोषण से बच्चे स्वस्थ होंगे तो हमारी अगली पीढ़ी स्वस्थ होगी. सही पोषण के लिये जीवन के प्रथम एक हजार दिन, एनीमिया व डायरिया से बचाव, स्वच्छता व हैंडवाश और पौष्टिक आहार इन पांच सूत्रों को अमल में लाने की जरूरत है. बताते चलें कि सितंबर महीने की शुरुआत से ही विभिन्न केंद्रों पर पोषण को लेकर जागरूकता रैली व रंगोली आदि विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने पंचायत की सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि वे सभी नियमित रूप से गृह भ्रमण के दौरान आमजनों को साफ-सफाई, गर्भवती व धात्री महिलाओं की देखरेख व आहार एवं कन्या भ्रूण हत्या पर रोक कैसे लगे इसके बारे में जानकारी देकर जागरूक करते रहें. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को पंचायत की सेविकाओं द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की जानकारी देते हुए योजना के पात्र लाभुकों को सभी आवश्यक कागजातों के साथ आवेदन उपलब्ध कराने को प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में उक्त केंद्र की सेविका पूनम देवी, रागनी देवी, पुष्पा झा, सोनी कुमारी,ललिता देवी, पूनम कुमारी, कविता झा, कल्याणी कुमारी, सुनीला देवी शेहरुन निशा, आरती कुमारी व रेखा देवी समेत अन्य सेविकाओं लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version