नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए 16 सितंबर तक करें आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए आयोजित होने वाले चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:15 PM

मधुबनी. जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए आयोजित होने वाले चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नामांकित पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन जवाहर नवोदय विद्यालय में किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शुभम कसौधन ने कहा है कि जिले के सभी सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने स्कूल से छात्र-छात्राओं का फॉर्म भराने का निर्देश दिया गया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों से पांच व मध्य विद्यालयों से 10 छात्र-छात्राओं का परीक्षा के लिए फॉर्म भरवाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Madhubani News in Hindi : यहां मधुबनी से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

Next Article

Exit mobile version