Madhubani News : बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के संदेश को जीवन में उतारने की जरुरत : मेयर

शिक्षित होकर एकजुटता से ही सभी राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व अन्य स्तरों पर मुख्य धारा में हर कोई शामिल होने में सक्षम हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:46 PM
an image

मधुबनी. शिक्षित होकर एकजुटता से ही सभी राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व अन्य स्तरों पर मुख्य धारा में हर कोई शामिल होने में सक्षम हो सकते हैं. बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिये गये इस संदेश को हमें अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. उक्त बातें रविवार को नगर भवन में आयोजित संविधान महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर अरुण राय ने कही. कहा कि संघर्ष का जो संदेश मानव को दिया है, वह हमेशा प्रासंगिक रहेगा. डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने संविधान व आरक्षण बचाओ, भाईचारा बढ़ाओ इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि हक व कर्तव्य दोनों का अन्योनाश्रय संबंध है. अध्यक्षता करते हुए डा. राम नरेश ने कहा कि 13 सूत्री जो प्रस्ताव इसमें लिया गया है, वह समाज के व्यापक हित से जुड़ा हुआ है. मुख्य संरक्षक विनय कुमार विक्रांत ने बताया कि सरकार में रिक्त आरक्षित बैक लॉग को विशेष अभियान चलाकर भरना जरूरी है. आरक्षण को नौवीं सूची में डालने, प्रोन्नति और निजी सेवाओं में आरक्षण नीति का शतप्रतिशत लागू करना जरूरी है. मुख्य अतिथि ओम सुधा और विशिष्ट अतिथि अंजुम बौद्ध ने कहा कि अंबेडकरवाद के लिए जन आंदोलन का माहौल बनाकर अभियान चलाने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए बुद्ध प्रकाश ने कहा कि मानवीय भावना का जो संदेश बाबा साहब ने दिया, उसे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. डा. मुनेश्वर प्रसाद यादव, डा. फूलो पासवान, रामलगन श्रृषयान, कपिलदेव यादव, पूर्व शिक्षा उपनिदेशक दिनेश साफी व अन्य ने कहा कि आडंबर व अंधविश्वास को सांस्कृतिक चेतना से ही दूर किया जा सकता है. मौके पर बहुजन बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष बलराम पासवान, महासचिव देव नारायण राम, अजित पासवान, राजेन्द्र पासवान, संजय राम, जितेन्द्र राम, लाल बच्चन राम, रामप्रीत पासवान, पिंकी कुमारी, राम कुमार रमण, कपिल कुमार, राजेश पासवान, महात्मा मुनेश्वर दास, सुकदेव पासवान, राजकुमार यादव, शैलेन्द्र यादव, आलोक देवराज, राम कुमार साफी व अन्य थे. सावित्री फूले बाल विद्यालय की स्थापना पर सहमति संविधान आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा व बहुजन बुद्धिजीवी मंच सहित विभिन्न संगठनों के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सावित्री फूले बाल विद्यालय की स्थापना करने और गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए हर संभव पहल करने का संकल्प लिया गया. पुरानी पेंशन लागू करने, वास के लिए पर्चा वितरण करने, बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, सभी अनुमंडल में एससी थाना की स्थापना करने, हर प्रखंड में बालक व बालिका आवासीय विद्यालय की स्थापना करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाया गया. इस दौरान सीताराम यादव, राजेन्द्र प्रसाद, वीरेन्द्र पासवान, मुंशी पासवान व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version