हरलाखी उप प्रमुख बनी नीलम देवी, पांच वोट से विजयी

मनोहरपुर गांव निवासी नीलम देवी पांच वोटों से विजयी हुई. जबकि सीता देवी को 6 मत व जामुन शुक्ला को 4 मत मिले. वहीं एक मत बोगस पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:10 PM

हरलाखी . प्रखंड के टीपीसी भवन में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड उप प्रमुख का चुनाव कराया गया. एसडीएम मनीषा कुमारी की देख रेख में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई. एडीएम शैलेंद्र कुमार, बीडीओ रवि शंकर कुमार, मजिस्ट्रेट के रूप में सिद्धार्थ कुमार भी मौजूद थे. मनोहरपुर गांव निवासी नीलम देवी पांच वोटों से विजयी हुई. जबकि सीता देवी को 6 मत व जामुन शुक्ला को 4 मत मिले. वहीं एक मत बोगस पाया गया. मतगणना के बाद बाहर निकलते ही उप प्रमुख नीलम देवी को फूलमाला से स्वागत किया गया. मौके पर पंसस शशांक शेखर सहित कई समर्थक मौके पर मौजूद थे. शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया किया गया था.

Next Article

Exit mobile version