Madhubani News : नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 14 फरवरी से

जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित स्व. नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का द्वितीय सत्र का आयोजन 14 फरवरी से होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:04 PM

मधुबनी. जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित स्व. नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का द्वितीय सत्र का आयोजन 14 फरवरी से होगा. यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुभाष झा ने प्रेस वार्ता कर दी. शहर के मिथिला वाटिका विवाह भवन के हॉल में संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष मिहिर चंद्र झा, सचिव काली चरण, पूर्व तदर्थ समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ झा, अनिल कुमार और टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष झा ने कहा कि आगामी 14 से 23 फरवरी तक मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के सभी मैच उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलाही के मैदान पर आयोजित होगी. टूर्नामेंट 30 ओवर का खेला जाएगा. टूर्नामेंट उजले गेंद और रंगीन ड्रेस में खेला जायेगा. टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के रूप में पारितोषिक के साथ कप, मैन ऑफ द सीरीज, बेहतरीन बल्लेबाज, बेहतरीन गेंदबाज, बेहतरीन विकेट कीपर और जिला के उभरता क्रिकेट खिलाड़ी का पुरस्कार स्वरूप पारितोषिक के साथ कप प्रदान कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के विजेता और उप विजेता को भी पुरस्कार स्वरूप पारितोषिक के साथ कप प्रदान किया जायेगा. टूर्नामेंट उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का आगे चरण के लिए चयन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version