27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : नीरज झा मेमोरियल टूर्नामेंट की हुई शुरुआत

नीरज झा मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 की शुक्रवार को शुरुआत हुई.

मधुबनी. जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित स्व. नीरज झा मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 की शुक्रवार को शुरुआत हुई. टूर्नामेंट का उदघाटन मेयर अरुण राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज मिश्र ने फीता काटकर किया. मौके पर अब्दुल कयूम, डॉ. अनिता झा, सरोज मिश्र, प्रदीप झा, मन्नू सिंह, नितेश झा, अजय झा, रीना सर्राफ, टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष झा, क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मिहिर चंद्र झा, सचिव काली चरण, विजय झा भोला, मुकुल झा भी उपस्थित थे. डॉ. अनिता झा ने सभी टीम के कप्तान को ड्रेस दी. उपस्थित अतिथियों ने कप का अनावरण किया. उद्घाटन मैच जयनगर अनुमंडल की टीम व फुलपरास अनुमंडल की टीम के बीच खेला गया. जयनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. फुलपरास की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाया. फुलपरास की तरफ से कैलाश यादव ने 55, राजीव राज ने 14, रितिक यादव ने 35, पिंटू कुमार ने 44 , रंजन कुमार ने 14 रन का योगदान दिया. जयनगर की तरफ से तेजस्वी यादव ने 25 रन देकर 3 विकेट, रणवीर सिंह ने 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जयनगर की टीम 28.3 ओवर 178 रन पर ऑलआउट हो गयी. सृजन कश्यप ने 28, सिद्धार्थ सिंह ने 41, दिलशाद अंसारी ने 11, इरशाद वारसी ने 36, प्रफुल्ल प्रभाकर ने 23 रन बनाए. फुलपरास के दीपक कुमार ने 29 रन देकर 3 विकेट और अमरेंद्र कुमार ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फुलपरास के दीपक कुमार को दिया गया. मैच के निर्णायक अमरेंद्र कुमार पांडेय और सुरेंद्र नारायण सिंह थे. स्कोरर मुकेश कुमार यादव थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें