10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी क्लब का चार्टर सेरेमनी में नये अधिकारी ने संभाला कार्यभार

चार्टर सेरेमनी में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन बिपिन चाचान, डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रोटेरियन शिल्पी चाचान, रीजनल डायरेक्टर रोटेरियन डॉ. गौरी शंकर झा, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन डॉ. नीरज प्रसाद, स्पॉन्सर क्लब दरभंगा मिडटाऊन के अध्यक्ष रोटेरियन निर्मल सिन्हा की मौजूदगी में नए सत्र सत्र 24-25 के नए पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला.

मधुबनी . रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम का चार्टर सेरेमनी का आयोजन किया गया. चार्टर सेरेमनी में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन बिपिन चाचान, डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रोटेरियन शिल्पी चाचान, रीजनल डायरेक्टर रोटेरियन डॉ. गौरी शंकर झा, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन डॉ. नीरज प्रसाद, स्पॉन्सर क्लब दरभंगा मिडटाऊन के अध्यक्ष रोटेरियन निर्मल सिन्हा की मौजूदगी में नए सत्र सत्र 24-25 के नए पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला. समारोह में क्लब के पिछले कार्यों और और भविष्य में किए जाने वाले सामाजिक सरोकार के कार्यों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचान ने अपने संबोधन में रोटरी से जुड़ने के फायदे के बारे में बताया और रोटरी डिस्ट्रिक्ट द्वारा समाज सेवा के लिए निःशुल्क चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी. रीजनल डायरेक्टर रोटेरियन डॉ गौरी शंकर झा ने क्लब की बेहतरी के लिए सार्थक सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि रोटरी के मेंबर बन जाने से आप रोटेरियन नहीं हो जाते हैं, आप अगर कोई ऐसा काम करें जिससे किसी भी एक आदमी का भला हो तब ही आप रोटेरियन हैं. वहीं शिल्पी चाचान उपस्थित महिलाओं के साथ अपने कई अनुभव और जानकारियां की. उन्होंने क्लब में शामिल महिलाओं को खुद सामने आकर सक्रिय होने के बारे में बताया. उन्होंने रोटरी क्लब की महत्ता पर प्रकाश डाला और क्लब का संचालन बेहतर तरीके से करने के कई सुझाव दिए. इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम की अध्यक्ष डॉ माला कुमारी ने भी मधुबनी में संचालित हो रहे कार्यों की जानकारी दी. मधुबनी के विधायक एवं पूर्व उद्योग मंत्री समीर महासेठ भी कार्यक्रम में शामिल हुए. सचिव डॉ के के दास, कोषाध्यक्ष विवेक महासेठ, डॉ रौशन कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, डॉ एस एन लाल, श्रवण पूर्वे, डॉ रागिनी कुमारी, सुरेश बैरोलिया, अमित महासेठ, संजीव महासेठ, डॉ शाहनवाज कमाल, डॉ मीनाक्षी सिंह, डॉ. राम उदगार राम, ई. मिथिलेश कुमार, गोपी बुबना, अजय धारी सिंह, निशा कुमार, प्रीति पल्लवी, विभा कुमारी, ज्योति झा, डॉ. महेश कुमार, डॉ प्रभात कुमार, आनंद शंकर मिश्रा, विवेक कुमार, अक्षित महासेठ सहित अन्य लोग भी शामिल हुए्. मंच संचालन ज्योत्सना एवं सुरेश कुमार बैरोलिया ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रीति बैरोलिया ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें