Madhubani News : एसएनसीयू में नवजात की हुई मौत, परिजन फरार

एसएनसीयू में एक नवजात की मौत होने व परिजनों के लापता होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 10:43 PM

मधुबनी.

एसएनसीयू में एक नवजात की मौत होने व परिजनों के लापता होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जिससे क्षेत्र में अटकलों बाजार गर्म है. मामले में एसएनसीयू के चिकित्सा पदाधिकारी ने नगर थाना में एक आवेदन दिया गया है. आवेदन के के आधार पर नगर थाना के आइओ सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और मामले की जांच भी शुरू कर दी. अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने कहा है कि मृत नवजात को पोस्टमार्टम के लिए वेट एंड वाच में रखा गया है.

क्या है मामला

पिछले मंगलवार को फुलपरास निवासी दिलीप राम की पत्नी द्रौपदी देवी अपनी ननद रुबी देवी के साथ शाम 5 बजे सदर अस्पताल के एसएनसीयू में लेकर आयीं. एसएनसीयू में जीएनएम ने नवजात को भर्ती कर इलाज शुरू किया. जीएनएम ने कहा कि परिजनों के अनुसार बच्चे का जन्म 20 जनवरी की दोपहर 2:30 बजे घर पर ही हुआ था. जीएनएम ने कहा कि नवजात प्री टर्म होने के साथ ही एलबीडब्ल्यू, गैसपीन एवं साइनोजेन जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था. नवजात का शरीर नीला हो गया था. नवजात को भर्ती करने के बाद इलाज शुरू किया गया और परिजनों को बैठने के लिए कहा गया. इलाज के दौरान नवजात का शरीर गुलाबी होने लगा. इसके बाद एसएनसीयू में तैनात महिला गार्ड को परिजनों को बुलाने के लिए भेजा, लेकिन परिजन नहीं मिले. परिजनों द्वारा दर्ज कराये गये मोबाइल नंबर 7870228027 पर संपर्क किया गया. लेकिन नंबर गलत होने के कारण फोन पर भी बात नहीं हो सकी. इसके बाद बीते मंगलवार की शाम 06:50 बजे नवजात की मौत हो गई. इसके बाद एसएनसीयू की जीएनएम ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी. पुलिस ने बुधवार को मामले की जांच शुरू की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version