20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला हाट में मधुश्रावणी पर नवविवाहिता ने फूलों से सजायी डाला

मिथिला हाट प्रबंधन की ओर से नवविवाहिता को सम्मानित करने के लिए डाली सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.

झंझारपुर. मिथिलांचल के पर्व व त्योहार को उचित मंच देने का काम निरंतर जारी है. इसी कड़ी में सावन में मिथिलांचल का प्रसिद्ध पर्व मधुश्रावणी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में प्रतिदिन नवविवाहिता को पुरस्कृत भी किया जा रहा है. मिथिला हाट प्रबंधन की ओर से नवविवाहिता को सम्मानित करने के लिए डाली सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में दूर दूर से नवविवाहित अपनी कला प्रदर्शित कर इनाम भी जीत रही हैं. मिथिला हाट में फूल लोढ़ने वाली बहनों का प्रवेश नि:शुल्क है. प्रतिदिन प्रथम सुंदर डाली को पुरस्कृत जा रहा है. मिथिला हाट प्रबंधन के साकेत सांडिल्य ने कहा कि मिथिला हाट में मिथिलांचल के परंपरा को बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के लोग भी जान सके. इसी उद्देश्य से मिथिला हाट में लगातार 13 दिन मधुश्रावणी की फूलों वाली खूबसूरत डाली सजेगी. मिथिलांचल की नव विवाहिताएं अपनी सखी सहेलियां के साथ मिथिला हाट में भ्रमण करेगी. आयोजन टीम के प्रमुख सदस्य नंदिनी सिंह, अम्बे मिश्रा, आशा झा, कल्याणी झा व सीमा देवी ने बताया कि रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें प्रथम स्थान मधेपुर प्रखंड के तारडीह गांव निवासी मिट्ठू झा द्वारा सजायी गई आकर्षण डाली को प्रथम स्थान प्राप्त की. उन्हें प्रशस्ति पत्र, गिफ्ट व डोपटा से सम्मानित किया गया. कहा कि पहले दिन संग्राम गांव की मुनचुन झा, दूसरे दिन नरूआर गांव की रश्मि झा एवं तीसरे दिन फुलपरास प्रखंड के बैका गांव की बबली कर्ण प्रथम स्थान पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें