एनएचएम कर्मियों ने एफआरएएस पोर्टल का किया विरोध

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटौना में कार्यरत एनएचएम कर्मी एएनएम, जीएनएम एवं सीएचओ ने एफआरएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं फेस अटेंडेंस बनाने का विरोध किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:17 PM

मधुबनी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटौना में कार्यरत एनएचएम कर्मी एएनएम, जीएनएम एवं सीएचओ ने एफआरएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं फेस अटेंडेंस बनाने का विरोध किया है. इस संबंध में एनएचएम कर्मी कुमारी रंजना, निक्की कुमारी, नौशाद, शंभू कुमार, रश्मि कुमारी, रचना कुमारी, रिंकू कुमारी, शालू कुमारी, कुमारी पिंकी सिन्हा कुमारी राधिका सहित 16 कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक आवेदन देकर समस्या के समाधान की गुहार लगाई है. आवेदन में कर्मियों ने कहा है कि उनलोगों पर फेस अटेंडेंस बनाने का दबाव बनाया जा रहा है. एक ही संस्थान में दोहरी नीति अपनाई जा रही है. स्थाई कर्मियों के समान काम, समान वेतन, मूलभूत सुविधा एवं उपस्थित पंजीकृत करने की अलग नीति अपनाई जा रही है. इन कर्मियों ने कहा है की फेस अटेंडेंस का विरोध करते हुए कार्य करते रहेंगे. सरकार द्वारा उनलोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सभी एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे. इस संबंध में खुटौना के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को पत्र भेजकर कहा है कि संस्थान के 16 एनएचएम कर्मियों द्वारा एफआरएएस सिस्टम पोर्टल का विरोध किया जा रहा है. लिहाजा लिए इस संबंध में अग्रेतर आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version