एनएचएम कर्मियों ने एफआरएएस के विरोध में निकाली रैली
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ तथा बिहार संविदा एनएम संघर्ष मोर्चा के सैकड़ों एनएचएम कर्मियों ने गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन एक सभा में तब्दील हो गई.
मधुबनी . बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ तथा बिहार संविदा एनएम संघर्ष मोर्चा के सैकड़ों एनएचएम कर्मियों ने गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन एक सभा में तब्दील हो गई. सभा की अध्यक्षता सुशील प्रसाद यादव एवं नागेन्द्र गौड़ ने संयुक्त रुप से किया. सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री प्रीति नारायण दास ने कहा कि समान कार्यों के लिए समान वेतन नहीं मिलना अमानवीय कृत्य है. सीएचओ, जीएनएम, एएनएम, काउन्सिलर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, आरबीएसके के कर्मी, लैब टेक्नीशियन, एवं विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले को कम मानदेय का भुगतान किया जाता है. आउटसोर्सिंग को निर्धारित रकम से भी कम मानदेय का भुगतान किया जाता है. क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी को बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है, पर सरकार और स्थानीय स्तर पर पदाधिकारी इसके बदले और दमनात्मक कार्रवाई एवं कार्यों का अतिरिक्त बोझ बढ़ा देते हैं. सभा को संबोधित करते हुए जिला संयुक्त मंत्री चंदन कुमार ने बारह सूत्री मांगों पर चर्चा की. वहीं दूसरी ओर बिहार संविदा एनएम संघर्ष मोर्चा गोप गुट की जिलाअध्यक्ष सुषमा कुमारी की अध्यक्षता में दर्जनों एएनएम ने कैंडल मार्च निकालकर एफआरएएस का विरोध किया. जिलाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने कहा कि एफआरएएस की वापसी एवं सात सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए एनएचएम कर्मियों द्वारा 8 जुलाई से कार्य वहिष्कार किया जा रहा है. लेकिन अभी तक इस संबंध में सरकार द्वारा कोई सकारात्मक आदेश निर्गत किया गया है, और न ही इस संबंध में आंदोलन कर्मियों से कोई वार्ता की गई है. इसके विपरीत आंदोलन कर्मियों पर प्राथमिक दर्ज करने एवं संविदा समाप्त करने का निर्देश जारी किया जा रहा है. जो काफी दुखद एवं औरलोकतांत्रिक कार्रवाई है. इस अवसर पर एएनएम संघर्ष मोर्चा द्वारा सिविल सर्जन को सात सूत्री ज्ञापन भी सौंपा गया. इसमें सुषमा कुमारी, सुदिष्ट नारायण झा, धर्मशिला कुमारी, राकेश कुमार, अर्चना कुमारी, अर्चना कुमारी निभा कुमारी, नीरज झा, कविता कुमारी, शकुन्तला कुमारी, अरविंद कुमार चौधरी, शशिदेव पासवान, प्रमोद कुमार यादव, सौरभ कुमार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है